'मॉडल बनें'- SmackDown में कोट पहनकर वापसी करने वाले WWE चैंपियन को दिग्गज की लताड़, किया बड़ा निवेदन

WWE
मौजूदा WWE चैंपियन को लेकर आया बयान (Photo: WWE.com)

Vince Russo Blaming Cody Rhodes: WWE SmackDown के मेन इवेंट में पिछले हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने धमाकेदार वापसी की। 14 दिसंबर, 2024 को हुए Saturday Night's Main Event में कोडी ने केविन ओवेंस को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। शो खत्म होने के बाद ओवेंस ने रोड्स के ऊपर जानलेवा हमला किया था। उनकी गर्दन में खतरनाक इंजरी आ गई थी। खैर ब्लू ब्रांड के लेटेस्ट शो में कोडी की वापसी से फैंस खुश हुए लेकिन दिग्गज विंस रूसो ने एक बड़ी गलती नोटिस की। उन्होंने चैंपियन की एंट्री पर उनको खूब लताड़ लगाई।

WWE SmackDown में केविन ओवेंस और कोडी रोड्स का आमना-सामना हुआ था। निक एल्डिस भी इस दौरान मौजूद थे। दोनों के बीच Royal Rumble 2025 के लिए मैच का ऐलान किया गया। वहां पर कोडी अपनी चैंपियनशिप को लैडर मैच में ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। बड़ी घोषणा के बाद ओवेंस ने माइंडगेम्स के चलते रोड्स की गर्दन पर एक बार फिर हमला किया। WWE ऑफिशियल्स ने मामले को संभाला। एक चीज गौर करने वाली रही कि कोडी एक लंबी जैकेट के साथ बहुत ही अच्छे कपड़े पहनकर रिंग में आए थे। ऐसा लगा ही नहीं कि वो कुछ दिन पहले इंजर्ड हुए थे।

Coach and Bro Show के हालिया एडिशन में विंस रूसो ने कोडी रोड्स के फैशन में आने के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा,

कोडी रोड्स को खुद पर काबू पाना चाहिए। उनकी हालत खराब हो गई थी, स्ट्रेचर पर उन्हें ले जाया गया। यहां तक कि उनकी बेल्ट ले ली गई। केविन ओवेंस आपका हाल खराब कर रहे हैं और आप विंटर कोट पहनकर रिंग में आ रहे हैं। अगर आपको एक फैशन मॉडल बनना है तो वही बनें। मैं कोडी के लिए ये ही प्रार्थना करता हूं कि वो बिजनेस छोड़ दें और मॉडल बनकर अपने ड्रीम को पूरा करें। इसके बाद आप कुछ भी पहनकर बाहर आ सकते हैं।

youtube-cover

WWE Royal Rumble 2025 में होगा तगड़ा मैच

Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स को केविन ओवेंस से तगड़ी चुनौती मिलने वाली है। केविन हील के रूप में खतरनाक काम कर रहे हैं। अभी तक लगातार उन्होंने चैंपियन को निशाना बनाया है। रैंडी ऑर्टन की वापसी का इंतजार भी चल रहा है। उनकी भी केविन के साथ राइवलरी अधूरी है। हो सकता है कि Royal Rumble में द वाइपर एंट्री कर ओवेंस के ऊपर हमला कर दें।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications