World Heavyweight Title Match Result Predicted: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होगा। इसे लेकर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। इस मेगा इवेंट में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच धीरे-धीरे राइवलरी अब रफ्तार पकड़ रही है। खैर पूर्व WWE राइटर और दिग्गज विंस रूसो ने मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणा की है। उनका कहना है कि टाइटल में बदलाव होगा और जे नए चैंपियन बन सकते हैं।
जे उसो ने इस महीने की शुरुआत में सभी को चौंकाते हुए रॉयल रंबल मैच जीता था। उन्होंने अंत में दिग्गज जॉन सीना को एलिमिनेट किया। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में जे ने द रिंग जनरल को WrestleMania 41 में अपने प्रतिद्वंदी के रूप में चुना। इनके बीच पहले भी मुकाबले चुके हैं, जहां पर उसो को हार का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर गुंथर और जे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।
Sportskeeda Wrestling पर विंस रूसो ने इस बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की कहानी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि जे उसो को जिस तरह स्थापित किया गया है वो गुंंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर लेंगे। मैं ये पक्के तौर पर नहीं कह रहा हूं। कहानी को देखते हुए मुझे ऐसा लग रहा है। कहीं ना कहीं WWE ने ऐसा करना भी होगा। WrestleMania में निश्चित रूप से जे को चैंपियन बनाना होगा।
WWE WrestleMania 41 में जे उसो कर सकते हैं अपना सपना पूरा
जे उसो को मौजूदा समय में फैंस का पूरी तरह से समर्थन प्राप्त है। ये भी एक कारण है जिस वजह से उन्हें रॉयल रंबल मैच में जीत के लिए बुक किया गया। उसो ने अपने 15 साल के करियर में कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती। अब उनके पास अपने इस सपने को पूरा करने का समय आ गया है। WrestleMania 41 में वो चैंपियन बनते हैं तो फिर ये उनके लिए बहुत बड़ा उपलब्धि होगी। WWE द्वारा इस बार उन्हें बड़ा मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें गुंथर ने SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। तब से वो बढ़िया काम कर रहे हैं।