WWE दिग्गज ने SmackDown में John Cena के सैगमेंट पर साधा निशाना, आलोचना करते हुए बताई खामी

WWE
टाइटल उठाए हुए रैंडी ऑर्टन (Photo: WWE.com)

Vince Russo On John Cena Actions: WWE Backlash 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड बढ़िया रहा। शो में एलेक्सा ब्लिस ने वापसी की। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) ने भी मेन इवेंट में एंट्री की। उन्होंने रैंडी ऑर्टन के लिए इस बार कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही साथ Backlash में उनका बुरा हाल करने की धमकी भी दी। खैर WWE दिग्गज विंस रूसो ने अब सीना द्वारा किए गए कार्यों को लेकर अपनी बात रखी है।

Ad

Sportskeeda WrestleBinge पर पूर्व WWE हेड राइटर ने SmackDown को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की। वो जॉन सीना के सैगमेंट से भी गुस्से में दिखे। उन्होंने कहा,

इस शो में कई गलत चीजें देखने को मिलीं। आप एलेक्सा ब्लिस को किस अंदाज में वापस लाए। शो के अंत में कोई मास्क पहना हुआ व्यक्ति रिंग में आता है। जॉन सीना उसे AA लगाते हैं। वो मास्क उतारकर ये नहीं देखते हैं कि कौन था। ये चीज बहुत ही हास्यास्पद रही। मुझे सैगमेंट बिल्कुल भी समझ से बाहर था।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ने दिया था बड़ा बयान

WWE Backlash 2025 में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। दोनों के बीच आठ साल बाद मैच होने जा रहा है। 2017 में अंतिम बार दोनों की टक्कर हुई थी। अभी तक ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि मुकाबले में जीत किसकी होगी। अभी तक सभी के फेवरेट सीना माने जा रहे हैं। हाल ही में Off The Top पॉडकास्ट पर रिकिशी ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले बडे़ मुकाबले को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

मैं जॉन सीना के साथ जाऊंगा क्योंकि हम सभी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने सोचा था कि कोडी रोड्स फ्यूचर हैं। कोडी रोड्स वो इंसान हैं, वो काफी यंग है। हम सोच रहे थे कि वो दाईं और जाएंगे लेकिन वो बाईं तरफ चले गए। ये प्रोफेशनल रेसलिंग के बारे में बहुत सही बात है। जॉन सीना को ऑर्टन के खिलाफ देखना बहुत सही है। ये एक बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications