WWE रेसलमेनिया 37 (WrestleMania) का काउंटडाउन शुरू हो गया है लेकिन अभी तक WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता ऐज (Edge) के मैच का ऐलान नहीं हुआ है। अब बताया जा रहा है कि WWE में ऐज (Edge) और रोमन रेंस (Roman Reigns) की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) इस कहानी पर भड़के हुए हैं, साथ ही उनका कहना है कि दोनों की कहानी को असली स्टोरी और असली ड्रामा के साथ दिखना चाहिए।ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारण रोमन रेंस के मैच से Elimination Chamber मैच की शर्त को क्यों नहीं जोड़ा गयाविंस रूसो ने बताया कि WWE को अच्छी तरह से इस कहानी को बुक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि असली बैकस्टेज हुई झड़प से इस स्टोरीलाइन में मजा आएगा। रूसो ने बताया कि ऐज का गुस्सा Royal Rumble जीतने का दिखाना चाहिए जिससे आगे फायदा पहुंचे।मैं अगर होता तो लोकर रूम से कहानी को शुरू करता। इस स्टोरीलाइन में सच्ची कहानी दिखानी चाहिए। ये लोग महामरी के बीच में काम कर रहे हैं। ऐसे में इनको होटल में नहीं छोड़ा जा सकता है। इन लोगों को खुद आगे आकर कहानी का हिस्सा बनना होगा। एक ने Royal Rumble को जीता है और कुछ इसके लिए करना होगा।WWE Royal Rumble को ऐज ने जीता हैDo yourself a favor and check out @THEVinceRusso and @chrisprolific in the new @SKWrestling_ series called 'Writing with Russo' ahead of #WWERaw. The former WWE head writer books Edge's road to WrestleMania perfectly.https://t.co/FpeB7Qj0AK— Riju Dasgupta (@rdore2000) February 15, 2021ये भी पढ़ें: Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खराब मुकाबलेविंस रूसो ने यहां तक बोल दिया कि ऐज को WWE ठीक से इस्तेमाल नहीं कर रहा है क्योंकि अभी तक उन्होंने WrestleMania का विरोधी अभी तक नहीं चुना है।रूसो ने कहा कि इस कहानी में ऐज की पत्नी बैथ फिनिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।जब बैथ फिनिक्स ऐज से बोलेगी तुम्हें क्या सबसे ज्यादा जरुरी है , तुम्हारे दोस्त या फिर परिवार। मुझे पता है कि तुम क्या सोच रहे हो। मैं जानती हूं कि तुम कौन हो। ये सब ड्रामा चाहिए। अब ऐज अगले हफ्ते अपना विरोधी चुनने वाले हैं लेकिन क्यों अगले हफ्ते इस हफ्ते भी तो हो सकता था।ऐज ने इस साल Royal Rumble में सबसे पहले स्थान पर एंट्री की और जीत हासिल की थी। अभी तक ऐज ने नहीं बताया कि कि वो किसके खिलाफ लड़ना चाहते थे। अब देखना होगा कि WrestleMania में ऐज का मैच किसके खिलाफ होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।