WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन के काम की उड़ाई 'धज्जियां', वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच को लेकर की भविष्यवाणी

WWE
WWE सुपरस्टार को लेकर कड़ा बयान सामने आया (Photo: WWE.com)

Vince Russo Doubts On Finn Balor Ability To Win Matches: WWE Saturday Night's Main Event 2024 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 14 दिसंबर को फैंस को धमाकेदार शो देखने को मिलेगा। वहां पर गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले को लेकर फैंस बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में प्रीस्ट को भी इस मैच में जोड़ा गया। खैर अब दिग्गज और पूर्व WWE राइटर ने बैलर के वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है।

Ad

30 नवंबर, 2024 को हुए Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में गुंथर ने अपने टाइटल को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड किया था। मुकाबला काफी अच्छा जा रहा था लेकिन अंत में फिन बैलर ने अचानक आकर प्रीस्ट पर हमला कर दिया। उनकी वजह से प्रीस्ट को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, गुंथर ने बैलर के ऊपर भी अटैक किया था। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में द रिंग जनरल और बैलर के बीच बातचीत हुई। बैलर ने चैंपियन के ऊपर अटैक भी किया। उसके बाद Saturday Night's Main Event के लिए मुकाबले का ऐलान भी किया गया।

Sportskeeda Wrestling Legion of Raw पॉडकास्ट में विंस रूसो ने बैलर के मैच जीतने की क्षमता पर संदेह जताया। विंस ने कहा कि फिन के शानदार लुक और कैरेक्टर के बावजूद वो रिंग में अच्छा काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एक मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में बैलर के पास विश्वसनीयता की भारी कमी है। विंस के अनुसार,

मुझे लगता है WWE द्वारा गुंथर, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को बिल्ड करने की कोशिश की जा रही है। हो सकता है कि कुछ लोग मुझसे असहमत हों। मुझे नहीं लगता है कि बैलर किसी को हरा सकते हैं। मेरे लिए सैमी ज़ेन कैटेगरी में फिन हैं। वो सिर्फ लोगों को परेशान कर सकते हैं। मुझे भरोसा नहीं है कि बैलर किसी को हरा सकते हैं।

youtube-cover
Ad

क्या WWE Saturday Night's Main Event 2024 में फिन बैलर बन पाएंगे चैंपियन?

विंस रूसो ने कड़े तेवर मौजूदा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन फिन बैलर को लेकर दिखाए हैं। एक तरह से कहा जाए तो विंस ने उनके काम की धज्जियां उड़ा दी हैं। Saturday Night's Main Event 2024 में बैलर के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होगा। हालांकि, उन्हें गुंथर और प्रीस्ट से तगड़ी चुनौती मिलेगी। बैलर को प्रीस्ट से सजग रहना होगा। इन दोनों की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications