IShowSpeed Reacts John Cena Heel Turn: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में जॉन सीना (John Cena) ने ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने 21 साल बाद हील टर्न लेते हुए द रॉक के साथ जुड़ने का फैसला किया और कोडी रोड्स को धोखा दे दिया। यह फैंस को एकदम ही हैरान कर गया। अब इस खास मोमेंट पर विराट कोहली के बड़े फैन IShowSpeed ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
IShowSpeed ने अपनी लाइव स्ट्रीम पर एक फैन द्वारा पोस्ट की गई वीडियो पर रिएक्शन किया। यह जॉन के WWE चैंपियन कोडी रोड्स को धोखा देने वाली पोस्ट थी। इसपर स्पीड ने ऑफर दिया कि वो कोडी रोड्स का साथ देकर पावर को बराबर करना चाहते हैं। इस लोकप्रिय स्ट्रीमर का मानना था कि जॉन सीना कभी भी हील नहीं बने हैं। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"रुकिए, मुझे पावर को बैलेंस करना होगा। ऐसा हो ही नहीं सकता! उन्होंने सच में ऐसा कर दिया। जॉन सीना बुरे व्यक्ति बन गए। मुझे पावर को अब बैलेंस करने की जरूरत है। जॉन कभी भी अपने जीवन में एक दिन भी बुरे व्यक्ति नहीं बने हैं। मुझे उनके सामने खड़ा होना पड़ेगा।"
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
फैंस को यह बात अच्छे से पता होगी कि IShowSpeed असल में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बड़े फैन हैं। भारत के प्रशंसकों ने उन्हें विराट से इंट्रोड्यूस कराया था और इसके बाद स्पीड भी उनके प्रदर्शन के फैन बन गए। कुछ समय पहले उन्होंने विराट के पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक पर खुशी दिखाई थी।
WWE के मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा रह चुके हैं IShowSpeed
IShowSpeed को ट्रिपल एच ने Royal Rumble 2025 के लिए बैकस्टेज बुलाया था। स्पीड इस दौरान स्ट्रीम करते हुए नज़र आए और मेंस रंबल मुकाबले के दौरान अकीरा टोज़ावा चोटिल हो गए। इसके बाद ट्रिपल एच ने उनकी रिप्लेसमेंट में IShowSpeed को भेज दिया। मेंस Royal Rumble मैच में आते ही स्पीड ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर ओटिस को एलिमिनेट किया। ब्रेकर ने बाद में स्पीड पर ही स्पीयर लगाकर उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। बाद में ओटिस ने लोकप्रिय स्ट्रीमर को अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। देखना होगा कि अब स्पीड की अगली WWE अपीयरेंस कब होगी।