Virat Kohli के Pakistan के खिलाफ ऐतिहासिक शतक का मुरीद हुआ फेमस सेलेब्रिटी, WWE में दिखा चुके हैं जलवा; देखें वायरल वीडियो

Ujjaval
IShowSpeed ने विराट कोहली पर प्रतिक्रिया दी (Photo: Indian Cricket Team Instagram & WWE.com)
IShowSpeed ने विराट कोहली पर प्रतिक्रिया दी (Photo: Indian Cricket Team Instagram & WWE.com)

Celebrity Performed WWE React Virat Kohli Century: ICC Champions Trophy 2025 में भारत को हाल ही में बड़ी जीत मिली। उन्होंने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ हुए अपने मैच में जीत दर्ज की। इस मुकाबले के मुख्य हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और शतक लगा दी। इसपर अब WWE में जलवा बिखेर चुके लोकप्रिय स्ट्रीमर IShowSpeed ने प्रतिक्रिया दी है।

Ad

IShowSpeed अपने डिस्कॉर्ड पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां एक फैन ने विराट कोहली के ऐतिहासिक शतक से जुड़ी वीडियो डाली। विराट कोहली के चौका लगाते हुए जीत के साथ सेलिब्रेशन को देखकर स्पीड उनके मुरीद हो गए। वो पहले से विराट के बहुत बड़े फैन हैं और वो इस बड़े मौके को देखकर काफी खुश थे। इसी बीच उन्होंने कोहली को GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) बताया। साथ ही मजेदार अंदाज में अपने फैंस से यह भी सवाल किया कि कभी पाकिस्तान ने भारत को हराया भी है, या नहीं।

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

Ad

बता दें कि Champions Trophy 2025 के ग्रुप स्टेज का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिला था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 241 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 242 रन चाहिए थे। शुरुआत में रोहित शर्मा का विकेट गिर गया लेकिन फिर विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला। कोहली चेस करते हुए अंत तक गए और चौका लगाते हुए 51वां शतक पूरा किया। इसी के साथ टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत भी दिला दी।

IShowSpeed ने WWE में अपना जलवा दिखाया है

IShowSpeed ने WWE में अपनी पहली अपीयरेंस पिछले साल WrestleMania में दी थी। वो नाईट 2 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के दौरान प्राइम मैस्कॉट बनकर आए थे। रैंडी ऑर्टन ने यहां उनपर RKO लगा दिया था और इसके अलावा को WWE Draft के दौरान दिखाई दिए थे। हालांकि, IShowSpeed सबसे ज्यादा चर्चा का विषय Royal Rumble के कारण बने।

अकीरा टोज़ावा, कार्मेलो हेज के हमले के चलते मेंस Royal Rumble का हिस्सा नहीं बन पाए। IShowSpeed बैकस्टेज मौजूद थे और ट्रिपल एच ने उन्हें मैच का हिस्सा बना दिया। स्पीड ने ओटिस को एलिमिनेट करने में ब्रॉन ब्रेकर का साथ दिया और जलवा बिखेरा। बाद में ब्रेकर ने स्पीड पर तगड़ा स्पीयर लगा दिया और उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। ओटिस ने उन्हें अनाउंसर्स टेबल के ऊपर से फेंक दिया। यह पल काफी ज्यादा वायरल हुआ और IShowSpeed की हालत खराब हो गई थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications