WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के वैसे तो कई रिंग में दुश्मन थे लेकिन कोई भी अपने पहले दुश्मन कोई नहीं भूलता है। अब जॉन सीना (John Cena) के WWE में पहले दुश्मन ने एक वीडियो पोस्ट कर इशारा किया है कि उनकी वापसी हो सकती है। WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने एक वीडियो पोस्ट किया जिससे लग रहा है कि उनकी वापसी होने वाली है।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैंइस वीडियो में दिखाया गया है कि वो अपने जूतें बांध रहे हैं और अपने रिंग गियर को पहन रहे हैं साथ ही इसमें उनका ओलंपिक गोल्ड मेडल भी दिखाया गया है। इस वीडियो में WWE के दिग्गज कर्ट एंगल काफी तगड़ी शेप में दिख रहे हैं।pic.twitter.com/TZqPGEQGJ7— Kurt Angle (@RealKurtAngle) March 6, 2021कर्ट एंगल का फाइनल मैच WWE WrestleMania 35 में किंग कॉर्बिन के खिलाफ हुआ था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कर्ट एंगल का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2020 में खत्म हो गया था। हालांकि इसके बाद उन्हें कहा गया था कि वो युवा WWE सुपरस्टार मैट रिडल के मैनेजर बने लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।Kurt Angle wanted to face John Cena instead of Baron Corbin as his final match pic.twitter.com/NGsWYzQZy6— B/R Wrestling (@BRWrestling) September 17, 2020WWE में क्या कर्ट एंगल की होगी वापसी?पिछले हफ्ते WWE के पूर्व चैंपियन बिग शो ने AEW में डेब्यू किया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ और बड़े रेसलर्स भी AEW में जा सकते हैं। अब कर्ट एंगल की इस वीडियो से लग रहा है कि कहीं वो AEW में तो नहीं जाने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?दूसरी ओर ये भी कयास लगाया जा रहा है कि WWE दिग्गज कर्ट एंगल WrestleMania में जॉन सीना के लिए तैयार हो रहे हैं। ये इसलिए क्योंकि जॉन सीना से कर्ट एंगल WrestleMania 35 में लड़ना चाहते थे लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें मना कर दिया था। विंस उन्हें अगले साल मैच देना चाहते थे। बता दें कि जॉन सीना ने डेब्यू के बाद सबसे पहले कर्ट एंगल से मैच लड़ा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।