इस हफ्ते रॉ में 6 सुपरस्टार्स ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच की मांग की लेकिन ट्रिपल एच ने 2 ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान करते हुए नंबर वन कंटेंडर मैच तय किया। मेन इवेंट में स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन का मैच हुआ जिसको स्टाइल्स ने जीता और मनी इन द बैंक के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया। मुकाबले के बाद सैथ रॉलिंस रिंग में आए और स्टाइल्स से हाथ मिलाया, उसके बाद रॉ का कैमरा बंद हो गया। ऑफ एयर में सैथ रॉलिंस ने टॉप सुपरस्टार के साथ टीम बनाकर बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा। आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट से पहले रॉ में समोआ जो और रे मिस्टीरियो को हराया था,जबकि बैरन कॉर्बिन ने ड्रू मैकइंटायर और द मिज को ढेर कर मेन इवेंट का टिकट हासिल किया था। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस की टीम देखने को मिली जिसको लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ रिंग में उतारा गया। पहला मौका नहीं जब ये लैश्ले और ड्रू की टीम देखने को मिली है। इससे पहले भी कई बार ये दोनों साथ आए हैं। IWNerd की रिपोर्ट्स अनुसार यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैश्ले और ड्रू पर जीत दर्ज की। BRAUN STROWMAN Y SETH ROLLINS HAN LUCHADO CONTRA DREW MCINTYRE Y BOBBY LASHLEY EN UN DARK MATCH DESPUÉS DE #RAW 🔴 pic.twitter.com/wPO1c8oKJc— Royal Wrestling👑 (@RoyalWrestling_) April 23, 2019इस हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ पर नहीं देखा गया था। हालांकि ऑफ एयर में भी उनके लिए लोकप्रियता देखने को मिली। अब मनी इन द बैंक के लिए कहानियां आगे बढ़ रही है। एजे स्टाइल्स और बैकी लिंच का मैच तय हो गया है । मनी इन द बैंक 19 मई 2019 (भारत में 20 मई) को होने वाली है। अब देखना होगा कि आने वाली रॉ और स्मैकडाउन से इस पीपीवी के लिए कितने और मैच बुक होते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं