इस हफ्ते रॉ का एपिसोड जैसा सोचा वैसा नहीं हुआ। इस बार नए टैलेंट्स को काफी अच्छा मौका दिया गया। मेन इवेंट में स्ट्रीट प्रोफिट्स ने मैच लड़ा। ये मैच ओसी क्लब के मेंबर कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज के खिलाफ था। हालांकि एजे स्टाइल्स रिंग साइड पर थे लेकिन उन्हें केविन ओवेंस ने स्टनर मार दिया। इस तरह ड्राफ्ट के बाद ओवेंस को रेड ब्रांड में देखा गया। मुकाबले को स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने जीता और कैमरा बंद हो गया। हालांकि असली मजा फैंस को ऑफ एयर में देखने को मिला।रॉ की शुरुआत रिक फ्लेयर से हुआ जिन्होंने अपनी टीम के लिए ड्रू मैकइंटायर को बुलाया। जिससे साफ हुआ कि रिक की टीम के पांचवें मेंबर ड्रू हैं। फिर क्या था रिकोशे और ड्रू का एक बेहतरीन मैच देखने को मिला जिसको ड्रू ने जीता।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 21 अक्टूबर, 2019वहीं रॉ के एपिसोड रॉ टैग टीम चैंपियंस का मैच देखने को मिला, जबकि सैथ रॉलिंस ने फेमस सुपरस्टार हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ हु। जबरदस्त रोमांच के साथ रॉलिंस ने इस मैच को अपने नाम किया। जीत के बाद यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने हम्बर्टो कारिलो से हाथ मिलाया और उन्हें सम्मान दिया।रॉ का कैमरा बंद होने के बाद द फीन्ड और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के बीच एक स्टील केज मैच देखने को मिला। ये मैच बिल्कुल हैल इन ए सैल जैसा था। इस पूरे मुकाबले में फैंस को एक्शन दिखा साथ ही फैंस को काफी पसंद आया। इस मैच को किसी तरह चैंपियन रॉलिंस ने जीता।After #raw went off the air Seth Rollins & The Fiend Bray Wyatt had a cage match for the Universal Title. After several sister Abigails and stomps, Seth left the cafe and won. Then the Fiend attacked him afterwards @Rajah_News @RajahNews— THE sarah wynn (@sarwynn) October 22, 2019खैर, अब दोनों का मैच 31 अक्टूबर को सऊदी अरब में होने वाले इवेंट क्राउन ज्वेल में होगा । ये एक काउंट फॉल एनिवेयर मैच होगा और इसको DQ से भी नहीं रोका जाएगा। जिसका मतलब साफ है कि इसका नतीजा निकलेगा, देखना होगा कि जीत किसकी होती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं