AEW डायनामाइट में सबसे चौंकाने वाला लम्हा रहा, जब जैक स्वैगर (जेक हेगर) की रिंग में एंट्री हुई। इससे साफ पता चलता है कि AEW रोस्टर में आने वाले समय में और भी बड़े नाम जुड़ सकते हैं। इवेंट की शुरुआत कोडी रोड्स के मुकाबले से ही हुई, जहाँ उन्होंने सैमी गुवेरा को हराया। वहीं मेन इवेंट क्रिस जैरिको, ओर्टिज़ और सैंटाना को मिली द एलीट पर जीत के साथ समाप्त हुआ।
क्राउड़ से इवेंट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जो AEW के पहले शो के लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कि शो के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?
ये भी पढ़ें- AEW Dynamite रिज़ल्ट्स और हाइलाइट्स: 2 अक्टूबर, 2019
-पहले डार्क मैच में पेंटागन जूनियर, फीनिक्स, जैक इवांस और एंजलिको की टीम को प्राइवेट पार्टी और द बेस्ट फ्रेंड्स की टीम पर जीत मिली।
-वहीं दूसरे मैच में ब्रिट बेकर, एली की टीम ने पीनलोप फोर्ड-बिया प्रीस्टली की टीम को हराया था। ऑफ-एयर शो यहीं समाप्त नहीं हुआ क्योंकि यहां तीसरा डार्क मैच भी लड़ा गया।
-तीसरे मैच में SCU का सामना लूचासॉरस, मार्को स्टंट और जंगल बॉय से हुआ और अंत में SCU को जीत हासिल हुई थी।
इससे पहले आपको बता दें कि शो के शुरू होने से पहले डार्बी एलिन और CIMA के बीच भी मैच भी लड़ा गया था, जिसमें एलिन को जीत हासिल हुई थी। 3 डार्क मैच होना कुछ ज्यादा प्रतीत हो रहा है लेकिन आने वाले कुछ सप्ताह में इन सभी चीजों में सुधार लाने का प्रयास किया जा सकता है।
कोडी रोड्स पहले कह चुके हैं कि AEW का रोस्टर अभी पूरी तरह से भरा नहीं है इसलिए 2 घंटे के शो में सभी को मौका देना संभव नहीं है। इससे यह पता चलता है कि टीम पर दबाव बढ़ने वाला है कि 2 घंटे के शो में किन सुपरस्टार्स को मौका दिया जाना चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं