रॉ में इस बार ड्राफ्ट का दूसरा चरण हुआ। इस दौरान फैंस को कई बड़े सरप्राइज देखने को मिले। ड्राफ्ट में कई बड़े स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हुआ है। इसके अलावा फैंस को एक बार फिर से एक्शन पैक्ड शो देखने को मिला। एक तरफ जहां शो में फैंस को न्यू रॉ टैग टीम चैंपियंस मिल गए हैं। वहीं शो के ऑफ एयर होने से पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने सबको हैरान करते हुए, ब्रे वायट (द फीन्ड) के फनफ्लाई फन हाउस (Firefly Fun House) में आग लगा दी। इस सैंगमेंट के बाद शो ऑफ एयर हो गया। #WWEDenver dark match after Raw finishes in a DQ favoring Seth Rollins. The Fiend gets best of Rollins after pic.twitter.com/VUcbI2QgB3— Seth Pringle (@spring1e) October 15, 2019शो के ऑफ एयर होने के बाद इन दोनों का सामना डार्क मैच में हुआ। इस मैच में सैथ ने द फीन्ड को डिसक्वालिफ से हरा दिया। ये मुकाबला भी हैल इन द सैल मैच की तरह ही रेड लाइट में हुआ। इस मुकाबले में द फीन्ड ने रेफरी पर ही हमला कर दिया था जिस वजह से सैथ डिसक्वालिफिकेशन से इस मैच को जीत गए थे। गौरतलब है कि क्राउन ज्वेल में इन दोनों का मुकाबला होना है। ऐसे में ये दोनों ही स्टार्स कई लाइव इवेंट में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को हराकर उनके खौफ को खत्म कर सकते हैं आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस इस मुकाबले में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रे वायट (द फीन्ड) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये एक फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा। इससे पहले हैल इन ए सैल में हुए मुकाबले को लेकर WWE को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि क्राउन ज्वेल में फैंस को कैसा मैच देखने को मिलता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं