Create

WWE RAW में चोट के बाद फेमस सुपरस्टार के छलके आंसू, खराब हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया

Enter caption

WWE सुपरस्टार लाना ने इस हफ्ते RAW में नाया जैक्स के ऊपर बड़ी जीत हासिल की। सिंगल रन में अभी तक की लाना की ये सबसे बड़ी जीत है। इस मैच के बाद शायना बैजलर ने लाना के ऊपर हमला किया और उनकी कोहनी और घुटने में चोट लग गई। लाना अब टीएलसी में होने वाले चैंपियनशिप मैच से भी बाहर हो गई है।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा है

WWE सुपरस्टार लाना का हुआ बुरा हाल

लाना को इस बार भी असुका ने बचाया। ये बात तय हो गई है कि लाना अब टीएलसी पीपीवी से बाहर हो गई है। WWE ने अब बैकस्टेज का एक एक्सक्लूसिव फुटेज सामने रखा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि असुका उनके चोट को चैक कर रही थी। इस दौरान लाना काफी जोर से रो रही थी। स्ट्रेचर द्वारा लाना को एंबुलेंस में इसके बाद ले जाया गया था।

youtube-cover

ऊपर वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लाना रो रही है। ये शायद इसलिए क्योंकि टीेलसी में वो इस बार टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थी। लेकिन अब वो इस पीपीवी से बाहर गई हैं। WWE ने अब असुका का मिस्ट्री पार्टनर शेड्यूल किया है। शायद डाना ब्रूक या मैंडी रोज टीएलसी में असुका का साथ निभा सकती हैं।

यहां एक बार और भी सामने आ रही है कि शार्लेट फ्लेयर की वापसी को लेकर कुछ दिनों से रिपोर्ट आ रही है। शायद वो टीएलसी में मिस्ट्री पार्टनर के रूप में वापसी कर सकती हैं। फैंस को याद होगा नाया जैक्स ने ही बैकस्टेज में शार्लेट फ्लेयर को इंजर्ड किया था। फ्लेयर अब वापसी कर इसका बदला ले सकती हैं।

लाना और असुका का मुकाबला टीेएलसी के लिए पहले ही तय कर दिया था। नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इनका मुकाबला होना है लेकिन अब लाना बाहर हो चुकी हैं। शायद टीएलसी में लाना का ड्रीम मैच हो सकता था। और वहां टाइटल में भी बदलाव देखने को मिल सकता था। लेकिन अब ये मैच पूरी तरह बदल गया है। लाना की मेडिकल रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। शायद उन्हें गंभीर चोट लगी है इसलिए टीएलसी से भी वो बाहर हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाले WWE TLC मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment