WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में दिग्गज अंडरटेकर का आखिरी दिन था। WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में अंडरटेकर ने लास्ट मैच लड़ा था। एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के खिलाफ मैच में अंडरटेकर को जीत हासिल हुई थी। WWE सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर को फेयरवेल दिया गया था लेकिन उससे पहले अंडरटेकर ने दिग्गजों के साथ पार्टी की थी।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में 10 साल बाद पहला मैच लड़ने से पहले ऐज ने अपने दुश्मन को दी चेतावनीअब कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि अंडरटेकर ने अपने फेयरवेल से पहले जमकर पार्टी की थी। इन फोटो में उनके करीबी दोस्त और पूर्व WWE सुपरस्टार्स भी मौजूद थे।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा 2 साल पहले हील बनने के लिए तैयार नहीं होने का कारण सामने आया View this post on Instagram A post shared by Charles Wright (@thegodfather)WWE ने अंडरटेकर को दिया था शानदार फेयलवेलWWE में लगभग 30 सालों तक काम करने के बाद अंडरटेकर ने संन्यास लिया। अंडरटेकर को WWE WrestleMania का किंग माना जाता है क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। अंडरटेकर को सिर्फ WWE WrestleMania में दो सुपरस्टार्स हरा चुके हैं। एक ब्रॉक लैसनर और दूसरे रोमन रेंस जिन्होंने WWE WrestleMania 33 में हराया था। View this post on Instagram A post shared by Charles Wright (@thegodfather)जब अंडरटेकर को WWE ने फेयरवेल दिया था तब कई दिग्गजों ने शो में एंट्री थी। इस लिस्ट में रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, द गोडफादर, केन, बिग शो, JBL, बुकर टी, रिकिशी और केविन नैश शामिल थे। अंडरटेकर का किरदार WWE में हमेशा से डैडमैन का रहा है और उन्होंने अपने डेब्यू से लेकर आखिरी मैच तक शानदार काम किया है। इस साल होने वाली WrestleMania में अंडरटेकर का कोई मैच नहीं है।यह भी पढ़ें: 39 साल के फेमस सुपरस्टार के WWE के साथ फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आयाहाल ही में द अंडरटेकर ने अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर केन को इस बारे में जानकारी दी थी कि उन्हें इस साल WWE Hall of Fame में शामिल किया जाएगा। अभी भी फैंस को इंतजार है कि फैंस WWE में फिर कब द अंडरटेकर को दोबारा कब देख पाएंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।