WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद 4 बड़े Superstars का हुआ जबरदस्त सैगमेंट, Cody Rhodes ने की मौजूदा चैंपियन की जमकर तारीफ

what happened after raw went off air
WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद हुआ जबरदस्त सैगमेंट

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते कई दिलचस्प चीज़ें देखी गईं, जहां मेन इवेंट में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के रूप में 2 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आए। शो का अंत तब हुआ जब एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान किया था।

Ad

अब एक फैन ने सोशल मीडिया पर Raw के ऑफ-एयर होने के बाद की पोस्ट शेयर की है। इस वीडियो में कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और जे उसो को क्राउड से बात करते देखा गया। वहीं द अमेरिकन नाईटमेयर ने सैमी ज़ेन की तारीफ की और सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन को लेकर भी खुशी जताई।

Ad

आपको बता दें कि रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने की, जहां उन्होंने Crown Jewel 2023 में की गई मदद के लिए सैमी ज़ेन का धन्यवाद किया था। वो ज़ेन ही थे जिनके कारण डेमियन प्रीस्ट सऊदी अरब में Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश-इन नहीं कर पाए थे। वहीं रेड ब्रांड के मेन इवेंट में ज़ेन और रॉलिंस का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें कड़े संघर्ष के बावजूद ज़ेन को हार झेलनी पड़ी थी

WWE Survivor Series के लिए Raw में किया गया वॉर गेम्स मैच का ऐलान

जैसा कि हमने आपको बताया कि Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने सैमी ज़ेन को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था। उसके बाद द जजमेंट डे मेंबर्स ने आकर रॉलिंस और ज़ेन पर हमला कर दिया था, लेकिन तभी जे उसो और उसके बाद कोडी रोड्स भी बेबीफेस सुपरस्टार्स के बचाव में बाहर आए।

रिंग में बहुत जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे का बुरा हाल करने के लिए प्रतिबद्ध थे। तभी रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स बाहर आए और कहा कि वो द जजमेंट डे और अन्य बेबीफेस सुपरस्टार्स की लड़ाई से तंग आ चुके हैं।

इसी कारण एडम पीयर्स ने Survivor Series के लिए वॉर गेम्स मैच का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक तरफ कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन, सैथ रॉलिंस और जे उसो होंगे। वहीं दूसरी ओर जेडी मैकडॉनघ और जजमेंट डे के मेंबर्स की जोड़ी होगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications