वापसी कर नए किरदार में ढलना कोई पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको से सीखे। जैरिको अपने करियर में अलग-अलग किरदार में नजर आते रहे हैं और फिलहाल AEW को अपनी सेवाएं देकर एक बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड में तब्दील करने का प्रयास कर रहे हैं।WWE में साल 2016 में 'The List Of Jericho' स्टोरीलाइन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी, इस दौरान केविन ओवेंस उनके पार्टनर रहे। उस दौरान जैरिको के हील किरदार में ढले होने के बाद भी फैंस उन्हें चीयर कर रहे थे।ये भी पढ़ें: WWE के इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन फिनिशिंग मूव्सWWE में 'The List of Jericho' क्या थी और इसकी शुरुआत कैसे हुई?उस समय क्रिस जैरिको के हाथ में एक किताब और पेन हुआ करता था। जो भी सुपरस्टार उन्हें या केविन ओवेंस को तंग करता, उसका नाम 'The List of Jericho' से जुड़ जाता। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मिक फोली का जुड़ा और उसके बाद ये सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा।"@IAmJericho's list is going to turn into a novel!" - @ByronSaxton#RAW #StupidIdiot pic.twitter.com/mTYZRbNSgz— WWE (@WWE) September 20, 2016इस स्टोरीलाइन के सबसे यादगार पलों में से एक WWE सर्वाइवर सीरीज 2016 के बिल्ड-अप के दौरान देखने को मिला। जेम्स एल्सवर्थ उस समय SmackDown रोस्टर का हिस्सा हुआ करते थे।जैरिको ने एल्सवर्थ को एक खोया हुआ बच्चा और अजीब लुक्स वाला करार देकर उनका नाम अपनी लिस्ट से जोड़ा। इस दौरान रिंग में मौजूद रहे अन्य सुपरस्टार्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे।BREAKING NEWS: @WWE World Champion @AJStylesOrg JUST MADE THE LIST! #RAW @IAmJericho pic.twitter.com/W6GggUGexm— WWE (@WWE) November 15, 2016WWE RAW के एपिसोड में हुआ दोस्ती का अंतदुनिया में जो चीज आई है उसका अंत निश्चित है और यही बात प्रो रेसलिंग की स्टोरीलाइंस पर भी लागू होती है। इसलिए एक ऐसा भी समय आया जब WWE ने 'The List of Jericho' स्टोरीलाइन को अंतिम रूप देने का फैसला लिया।13 फरवरी 2017 के RAW एपिसोड में हुए 'The Festival of Friendship' सैगमेंट में ओवेंस और जैरिको की दोस्ती में खटास पड़ी। ओवेंस ने इसी सैगमेंट में अपने दोस्त को धोखा देकर हील टर्न लिया। एक ऐसा सैगमेंट जो बेहद हास्यास्पद और दिल तोड़ देने वाला भी साबित हुआ।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में द ग्रेट खली के अच्छे दोस्त हैंजैरिको इसके बाद भी अपनी कॉपी और पेन लेकर अन्य सुपरस्टार्स के नामों को अपनी लिस्ट से जोड़ते रहे। लेकिन इसका अंत तब हुआ जब ओवेंस और जैरिको सबसे बड़े दुश्मन बनकर एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2021 में बड़ा पुश मिलेगा और 3 जिन्हें नहीं मिलेगाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।