WWE में Cody Rhodes का आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ देखने को मिला था?

Ujjaval
WWE में कोडी रोड्स का आखिरी मैच शानदार था
WWE में कोडी रोड्स का आखिरी मैच शानदार था

Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में काफी बड़ा ऐलान देखने को मिला। दरअसल, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) 7 महीनों तक एक्शन से दूर रहने के बाद अब वापसी करने वाले हैं। वो इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। वो रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। कई फैंस के मन में सवाल होगा कि रोड्स का WWE में आखिरी मैच कौन-सा था। उन्होंने अपना आखिरी मैच Hell in a Cell 2022 इवेंट में लड़ा था। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करने वाले हैं।

WWE में Cody Rhodes का आखिरी मैच कब देखने को मिला था?

WrestleMania 38 में कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री विरोधी के रूप में वापसी की थी और इसके बाद दोनों के बीच कुछ महीनों तक दुश्मनी देखने को मिली। रोड्स ने दो बार सैथ को हरा दिया था और उनका तीसरा मैच Hell in a Cell में देखने को मिलने वाला था। इस बड़े शो से पहले कोडी जिम सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे और बताया जा रहा था कि वो शायद ही मैच लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने मैच लड़ने के लिए एंट्री की।

उनका घाव काफी ज्यादा गहरा नज़र आ रहा था और यह देखकर फैंस चौंक गए थे। सैथ और कोडी ने मिलकर अपने Hell in a Cell मैच को शानदार बनाया। दोनों ने तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और कई बार फिनिशर्स लगाए। साथ ही हथियारों का भी उपयोग देखने को मिला। रॉलिंस ने यहां रोड्स की चोट को निशाना बनाने की कोशिश की। इससे नतीजे पर फर्क नहीं पड़ा।

youtube-cover

कोडी रोड्स के पास अच्छा मोमेंटम था और चोटिल होने के बाद फैंस चाहते थे कि उन्हें ही जीत मिले। जबरदस्त एक्शन के बाद मैच का अंत भी शानदार साबित हुआ। दरअसल, सैथ ने स्टॉम्प लगाया लेकिन रोड्स ने किकआउट कर दिया। पूर्व AEW सुपरस्टार ने दो बार रॉलिंस पर क्रॉस रोड्स मूव लगाया और फिर स्लेजहैमर से हमला कर दिया।

उन्होंने पिन किया और चोटिल होने के बाद बड़ी जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद रोड्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और सभी ने उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए तालियां बजाई। Raw के अगले एपिसोड में रोड्स पर एक बार फिर सैथ ने हमला किया। थोड़े समय बाद ऐलान हुआ कि कोडी लगभग 9 महीनों तक चोट के कारण एक्शन से दूर रहेंगे क्योंकि उनका पेक्टोरल मसल फट गया था।

youtube-cover

उन्हें ठीक होने में समय लगता। हालांकि, अब रोड्स की वापसी का ऐलान देखकर साफ तौर पर लग रहा है कि रोड्स अपने रिटर्न को लेकर बहुत सीरियस थे और इसी कारण उन्होंने इसपर पूरा ध्यान दिया। वो 9 के बजाय सिर्फ 7 महीनों में वापसी करने में सफल हो गए। देखना होगा कि Royal Rumble 2023 मैच में उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links