Cody Rhodes Reveals WrestleMania 40 Original Plan: कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble 2024 जीता और इसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। हालांकि, ये ऑरिजिनल प्लान नहीं था।
दरअसल कंपनी ने पहले WrestleMania 40 में द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच तय किया था। इस मुकाबले को लेकर फैंस को काफी निगेटिव रिएक्शन मिले। कंपनी को फिर अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा। रॉक फिर नाईट 1 में टैग टीम मैच में नज़र आए। वहीं नाईट 2 में कोडी और रोमन के बीच टाइटल मैच हुआ।
Busted Open Radio को हाल ही में कोडी रोड्स ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने मेनिया से पहले अपनी मानिसकता को लेकर कहा,
मुझे Royal Rumble 2024 के दिन द रॉक बनाम रोमन रेंस के बीच संभावित मैच के बारे में पता चला। मुझे वो कमरा छोड़ना पड़ा, सिर ऊपर करना पड़ा और ये दिमाग में बैठाना पड़ा कि किसी को ना पता चले कि क्या हो सकता है। रेसलिंग बिजनेस में मेरे लिए ये सबसे कठिन दिनों में से एक था। साथ ही आप रंबल मैच जीत रहे हों तो आप शिकायत कैसे कर सकते हैं।
कोडी रोड्स को WrestleMania 40 से पहले कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन अंत में सब कुछ ठीक हो गया। पहले जब द रॉक ने वापसी की थी तब लगा कि रेंस के साथ उनका मैच होगा। फैंस रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच देखना चाहते थे। कंपनी ने भी फैंस का समर्थन किया और बढ़िया प्लान बनाया।
रोड्स के साथ स्टोरीलाइन में द रॉक भी शामिल रहे। कोडी और द ग्रेट वन की राइवलरी जबरदस्त रही। नाईट 1 में रोड्स और सैथ रॉलिंस ने रॉक और रोमन का सामना किया था। मुकाबले में रोड्स और सैथ को हार का सामना करना पड़ा था।
WWE WrestleMania 40 नाईट 2 के मेन इवेंट मैच में मचा था बवाल
नाईट 2 के मेन इवेंट में भी कोडी रोड्स ने आसानी से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल नहीं की। दोनों के बीच हुए मैच में काफी हंगामा देखने को मिला था। ब्लडलाइन के सभी सदस्यों ने मुकाबले में दखलअंदाजी की। वहींं जॉन सीना, द अंडरटेकर, जे उसो और सैथ रॉलिंस ने आकर कोडी का साथ दिया था।