Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को मौजूदा समय के सबसे जबरदस्त सुपरस्टार्स में गिना जाता है। दोनों के काफी सारे फैंस हैं और उन्होंने सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा नाम बनाया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साथ में की थी और दोनों ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। रोमन ने अपने करियर की पहली चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर ही जीती थी।
द शील्ड का 2012 के Survivor Series इवेंट में डेब्यू देखने को मिला था। इस फैक्शन में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ मौजूद थे। बाद में उनकी एक जबरदस्त जीत की स्ट्रीक चली और उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स को हराया। Extreme Rules 2023 इवेंट असल में द शील्ड के लिए काफी अच्छा रहा। यहां हाउंड्स ऑफ जस्टिस का दबदबा देखने को मिला था।
शो में पहले डीन एम्ब्रोज़ ने कोफी किंग्सटन को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। थोड़े मैचों के बाद इसी शो में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को अपने WWE करियर की सबसे पहली चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला था। उनका टीम हैल नो (डेनियल ब्रायन और केन) के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टोर्नेडो टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ था।
इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार काम किया लेकिन यह मैच उम्मीद से छोटा रहा था। इस मुकाबले में रोमन और सैथ ने बैकब्रेकर रैक और डाइविंग नी ड्रॉप का कॉम्बिनेशन लगाकर डेनियल ब्रायन को धराशाई किया। साथ ही पिन करके टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। रोमन की यह WWE में पहली चैंपियनशिप जीत थी।
आपको बता दें कि वो 149 दिनों तक चैंपियन रहे और उन्होंने लगातार डोमिनेशन दिखाया। बाद में कोडी रोड्स और गोल्डस्ट ने मिलकर Raw के एक एपिसोड में शील्ड पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए उनसे WWE टैग टीम टाइटल्स को छीन लिया था।
Roman Reigns का The Shield फैक्शन किस WWE सुपरस्टार के कारण टूटा था?
द शील्ड फैक्शन ने 2012 से लेकर 2014 के मध्य तक शानदार काम किया था। फैंस इस फैक्शन को बहुत पसंद करते थे। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ को धोखा देकर फैंस को चौंका दिया था और वो ट्रिपल एच के साथ जुड़ गए थे। Payback 2014 में द शील्ड ने एवोल्यूशन फैक्शन को बहुत आसानी से हरा दिया था और यह उनके लिए बड़ा पल था।
अगले ही Raw के एपिसोड में जब शील्ड के तीनों सदस्य रिंग में थे, ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन वहां आए। इसी बीच द गेम ने प्लान बी के बारे में बात की। सैथ रॉलिंस ने अचानक रोमन और डीन पर स्टील चेयर से हमला करके उन्हें धोखा दे दिया। यहां से शील्ड फैक्शन टूट गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।