When John Cena Won Last Singles Match: जॉन सीना (John Cena) को WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जाता है और अब 2025 के अंत में वो रिटायर होने वाले हैं। सीना ने अपने करियर में कई सारे दिग्गजों को हराया है। इन सभी चीजों के बावजूद जॉन की किस्मत पिछले कुछ सालों से बेहद खराब रही है। उन्हें अपना आखिरी सिंगल्स मैच जीते लगभग 7 साल हो गए हैं और यह बात कई फैंस को झटका दे सकती है।
जॉन सीना ने अपना आखिरी सिंगल्स मैच साल 2018 में जीता था। इस साल हुए Greatest Royal Rumble इवेंट में सीना का सामना ट्रिपल एच से एक सिंगल्स मैच में देखने को मिला। दोनों ही रेसलर्स के बीच यह मैच शो की शुरुआत में हुआ था और यह 15 मिनट 45 सेकेंड तक चला था। इस मुकाबले में सीना ने ट्रिपल एच पर तीसरा एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। जॉन सीना का दिग्गज को हराना बेहद खास बात थी।
जॉन सीना और उनके फैंस को नहीं पता था कि यह WWE टीवी पर सीनेशन लीडर की आखिरी सिंगल्स जीत थी। जॉन ने इसके बाद ज्यादातर मौकों पर मल्टी पर्सन मैचों में हिस्सा लिया है। वो WrestleMania 36 में द फीन्ड के खिलाफ फायरफ्लाई फन हाउस मैच हार गए थे। SummerSlam 2021 में रोमन रेंस ने सीना को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी और Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ भी सीना को हार मिली। सीना बड़े-बड़े सिंगल्स मैचों का हिस्सा रहे लेकिन सभी में उन्हें हार मिली।
WWE दिग्गज जॉन सीना के पास WrestleMania 41 में अपनी किस्मत बदलने का मौका है
जॉन सीना ने 2025 का मेंस Elimination Chamber मैच जीता और इसी के चलते अब उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह मिल गई है। जॉन का हाल ही में हील टर्न देखने को मिला है और वो कोडी रोड्स को धोखा दे चुके हैं। जॉन ने अपने फैंस पर खुद में आए बदलाव का इल्जाम लगाया है। सीना हील टर्न के बाद बेहद शानदार दिख रहे हैं और अगर WWE को उन्हें लेकर इसी तरह से हाइप बनाए रखनी है, तो फिर WrestleMania 41 में जीत दिलानी होगी। जॉन, रोड्स की बादशाहत का अंत करके 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं और 2018 से चले आ रहे अपने हार के सिलसिले को खत्म कर सकते हैं।