Roman Reigns Last WWE Match: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE इतिहास में सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में जगह बना चुके हैं। रोमन ने मौजूदा समय में मैच लड़ना काफी कम कर दिया है। बता दें, रेंस द्वारा लड़े गए मैचों में रोमांच की कोई कमी नहीं होती है और फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। ट्राइबल चीफ लंबे समय से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। इस वजह से उनका मैच देखे हुए काफी समय हो चुका है।
हेड ऑफ द टेबल ने अपने अधिकतर मैच बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में लड़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania XL नाईट 2 के मेन इवेंट में लड़ा था। रोमन रेंस ने इस मुकाबले में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई थी।
यह ब्लडलाइन रूल्स मैच था। यही कारण है कि द रॉक, सोलो सिकोआ, जिमी उसो जैसे ब्लडलाइन मेंबर्स मुकाबले में दखल देकर रोमन की मदद करते हुए दिखाई दिए थे। जल्द ही सैथ रॉलिंस, जे उसो, जॉन सीना और द अंडरटेकर ने आकर ब्लडलाइन को सबक सिखाया था। इससे कोडी को वापसी करने का मौका मिल गया था।
इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने ट्राइबल चीफ को तीन क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में उनकी 1316 दिन लंबी बादशाहत का अंत कर दिया था। बता दें, रोमन रेंस WrestleMania XL नाईट 1 में भी मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह टैग टीम मैच था और इस मुकाबले में रोमन और द रॉक की टीम ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था।
सैथ रॉलिंस भी WrestleMania XL के बाद से ही WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं
सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स से दावा किया था कि वो WrestleMania XL में ब्लडलाइन के खिलाफ फाइट में उनके शील्ड बनेंगे। सैथ ने अपने वादे को निभाया और कोडी द्वारा रोमन रेंस को हराने में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की अहम भूमिका रही थी। बता दें, रॉलिंस भी इस साल WrestleMania के बाद ब्रेक पर चले गए थे।
द आर्किटेक्ट को इंजरी होने की वजह से ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। बैकी लिंच ने एक टॉक शो के दौरान यह बात कंफर्म की थी कि उनके पति सैथ रॉलिंस ने टॉर्न मेनिस्कस को ठीक कराने के लिए घुटने की सर्जरी कराई थी। यह देखना रोचक होगा कि सैथ को पूरी तरह फिट होकर वापसी करने में कितना वक्त लगने वाला है।