2. द वायट फैमली (ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर)- (WWE SummerSlam 2015)
समरस्लैम 2015 में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ को एक टैग टीम मुकाबले में द वायट फैमली (ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर) के साथ बुक किया गया। इस धमाकेदार टैग टीम मैच में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ की जीत हुई थी। वर्तमान में ब्रे वायट कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स के रूप में गिने जाते हैं। उनका नया कैरेक्टर द फीन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
द फीन्ड के कैरेक्टर में उन्होंने WWE यूनिवर्सल टाइटल भी अपने नाम किया। समरस्लैम 2020 में वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ एक बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच में नज़र आएंगे। वहीं हार्पर दिसंबर 2019 में WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद AEW का हिस्सा बन गए।