Roman Reigns ने Money in the Bank 2018 में किस WWE Superstar के खिलाफ मैच लड़ा था?

Ujjaval
WWE Money in the Bank 2018 इवेंट रोमन रेंस के लिए अच्छा रहा था
WWE Money in the Bank 2018 इवेंट रोमन रेंस के लिए अच्छा रहा था

Roman Reigns: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट असल में रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए काफी ज्यादा खास साबित हुआ है। इस इवेंट में रेंस ने कई सारे यादगार और खास मैच लड़े हैं। Money in the Bank 2018 में ट्राइबल चीफ ने भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) के खिलाफ एक तगड़ा मैच दिया था।

Ad

रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच 2018 के मध्य में दुश्मनी देखने को मिली थी। बाद में दोनों के बीच Money in the Bank 2018 के लिए सिंगल्स मैच तय हो गया। प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिर दोनों आमने-सामने आए। मैच की शुरुआत में रेंस ने अपना गुस्सा निकालते हुए हील सुपरस्टार के खिलाफ जबरदस्त दबदबा बनाया।

Ad

मैच के दौरान सुनील सिंह रिंगसाइड पर व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे और उन्होंने एक मौके पर इंटरफेयर करते हुए रोमन रेंस को रिंग पोस्ट में धक्का दे दिया था। इसके बाद जिंदर महल का शानदार तरीके से डॉमिनेशन देखने को मिला और उन्होंने रोमन रेंस पर स्टॉम्प लगाया। साथ ही उन्हें सबमिशन में फंसा लिया।

रोमन रेंस ने इस सबमिशन से खुद को बाहर निकाला लेकिन भारतीय सुपरस्टार ने फिर से बिग डॉग को होल्ड में फंसाया। बहुत समय तक संघर्ष करने के बाद रोमन ने इससे बाहर निकलते हुए महल को जबरस्दत क्लोथ्सलाइन मूव दिया। इसी तरह से मैच जारी रहा और दोनों के बीच लगभग 15 मिनट 45 सेकेंड्स तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

Ad

इस मैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स काफी ज्यादा खास साबित हुए। आपको बता दें कि सुनील सिंह ने दोबारा मैच में इंटरफेयर करके रोमन रेंस का ध्यान भटकाने की कोशिश की। इस बार रोमन तैयार थे और उन्होंने सिंह पर सुपरमैन पंच लगाया। साथ ही उन्हें स्पीयर देते हुए धराशाई किया। महल ने इस चीज़ का फायदा उठाने का प्रयास किया।

उन्होंने रोमन रेंस को रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश की। रेंस ने खुद को बचाया और फिर महल पर स्पीयर लगाकर पिन किया। इसी के साथ वो इस जबरदस्त मैच को जीतने में सफल रहे।

Ad

WWE Money in the Bank 2023 में Roman Reigns किसके खिलाफ लड़ने वाले हैं?

रोमन रेंस ने द उसोज़ के साथ काफी समय तक साथ काम किया है। हालांकि, अब वो अलग हो गए हैं और Money in the Bank में एक-दूसरे के आमने-सामने नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ अपने कजिन सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर द उसोज़ के खिलाफ ब्लडलाइन सिविल वॉर मैच में नज़र आएंगे। यह संभावित तौर पर शो को मेन इवेंट कर सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications