रोमन रेंस को ल्यूकीमिया होने की खबर ने पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया। फैंस से लेकर रैसलर और WWE के अधिकारी इस खबर से चौंक गए थे। PWTorch के वेड कैलर के अनुसार, रोमन रेंस द्वारा की गई घोषणा से पहले किसी को भी पता नहीं था कि रोमन रेंस इतनी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
कैलर ने बैकस्टेज रैसलरों और अधिकारियों को जानकारी होने की बात पर कहा, "साथी रैसलरों, WWE राइटरों और यहां तक कि अनाउंसरों को भी नहीं बताया गया था कि रोमन रेंस ल्यूकीमिया बीमारी से पीड़ित हैं और वो टाइटल छोड़ रहे हैं।" इस बारे में कैलर ने बताया कि हो सकता है रोमन रेंस के कुछ करीबी दोस्तों को रोमन रेंस के हालात के बारे में जानकारी रही हो। हम अनुमान लगाएं तो शायद डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस ने इस बारे में बता दिया हो।
रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन रेंस को ल्यूकीमिया होने की बात पर सभी चौंक गए थे। यूनिवर्सल टाइटल छोड़ने के बाद रोमन रेंस बैकस्टेज एरिया में गए। सबसे पहले ट्रिपल एच ने उन्हें काफी देर तक गले लगाया। शॉन माइकल्स ने भी रोमन रेंस को कुछ बातें कही और उन्हें सांत्वना दी। उसके बाद पॉल हेमन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, नाया जैक्स, फिन बैलर के अलावा विमेंस रैसलरों से गले मिले। बैकस्टेज एरिया में रोमन रेंस टाइटल ओ नील के अलावा जेसन जॉर्डन से भी मिले।
इस बार के रॉ की शुरुआत करते हुए रोमन रेंस ने बताया था कि पिछले 11 सालों से उन्हें ल्यूकीमिया है और अब ल्यूकीमिया के फिर से होने जाने के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। रोमन रेंस को 22 साल की उम्र में पहली बार ल्यूकीमिया हुआ था। हालांकि तब उनकी बीमारी ठीक हो गई थी।
आपको बता दें कि करीब 10 दिनों के बाद 2 नवंबर के दिन रोमन रेंस को क्राउन ज्वेल में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। अब खाली पड़ी चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें