7) क्रूज़रवेट चैंपियन- माइक केनलिस
पिछले आठ महीने में अली, बडी मर्फी और सेड्रिक एलेक्सेंडर, यानी क्रूज़रवेट डिवीज़न के सभी तीन बड़े सुपरस्टार्स अपना मेन रोस्टर डेब्यू कर चुके हैं। चाहे क्रूज़रवेट डिवीज़न ने अपने तीन बड़े सुपरस्टार खोये हैं, लेकिन ओनी लोरकान, हम्बेर्टो करिलो और 'द सिंह ब्रदर्स' के रूप में अच्छी प्रतिभा भी हासिल हुई है।
माइक केनलिस ने पिछले कुछ समय में अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है। ड्रग्स के आदि हो चुके माइक ने अब यह गंदी आदत भी छोड़ दी है। खैर! इन सभी आदतों से दूर हमें माइक केनलिस में एक बेहतरीन रैसलर छिपा नजर आता है और वो टोनी नैस को हराते हुए नए चैंपियन बन सकते हैं।
6) यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन- रिकोशे
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि समोआ जो मौजूदा रोस्टर के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। लेकिन जब बात यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल की आती है, तो आपको बता दें कि 2018 के अंतिम सत्र के बाद से ही कोई सुपरस्टार पूरे दो महीने तक भी इस टाइटल को अपने पास नहीं रख सका है।
समोआ जो ने हाल फिलहाल में चैंपियन रहते दो महीने पूरे किए हैं। संभव ही यह परंपरा समरस्लैम के सफर में भी जारी रहने वाली है। रिकोशे फिलहाल खुद के किरदार को बिल्ड करने में लगे हैं और सफल भी हुए हैं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि आगामी अगस्त तक वो इस टाइटल पर अपने हाथ डाल चुके होंगे।