4) रॉ विमेंस चैंपियन- बैकी लिंच
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए WWE की रेड ब्रांड को बैकी लिंच की अधिक जरूरत है। स्मैकडाउन में पहले ही बेली, शार्लेट और असुका जैसी बेहतरीन एथलीट्स शामिल हो चुकी हैं।
सच बोले तो रॉ फिलहाल ऐसी स्थिति में है, जहाँ अगर कोई छोटी सी भी गलती होती है तो भी वह बहुत बड़ी लगेगी। रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच ने दोनों विमेंस टाइटल अपने नाम किए थे। अब मनी इन द बैंक में उन्हें दोनों टाइटल डिफेंड करने हैं। रॉ को बैकी लिंच की जरूरत है इसलिए लेसी इवांस के साथ उनकी फ्यूड जारी रह सकती है।
3) स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन- एंबर मून
रॉ और स्मैकडाउन की तुलना करें तो इस रेस में WWE की ब्लू ब्रांड, रॉ से बहुत आगे दौड़ती प्रतीत हो रही है। लेकिन जितने बड़े सुपरस्टार्स, क्रिएटिव टीम पर उतना ही दबाव। अब वह समय आ गया है जब WWE को नए सुपरस्टार्स को पुश देना होगा।
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की बात करें तो इस रेस में पहले ही कायरी सेन, बेली, असुका जैसी बेहतरीन सिंगल्स कम्पटीटर चैंपियन बनने के केवल एक मौके का इंतज़ार कर रही हैं।
एंबर मून भी इन्हीं में से एक हैं और पिछले एक वर्ष से इन्होंने इंतज़ार के अलावा कुछ नहीं किया है। बेहतर होगा कि अब इस गज़ब की एथलीट को कम से कम चैंपियन बनने का एक मौका तो मिले।