रूसेव के यूएस चैंपियन बनने के 5 संभावित कारण

Enter caption

#1 SmackDown Live में बेबीफेस से ज़्यादा विलेन का होना

Ad
Rusev could feud in so many fresh, new programs

स्मैकडाउन लाइव में फिलहाल बेबीफेस की भारी दिक्कत है। रे मिस्टीरियो, एजे स्टाइल्स, आर-ट्रुथ और रुसेव के अलावा सिंगल्स श्रेणी में और बेबीफेस नज़र नहीं आते।

Ad

मुस्तफा अली ज़रूर बेबीफेस के तौर पर उभरे हैं लेकिन अभी उन्हें इन सब दिग्गज रैसलर्स की बराबरी करने के लिए लंबा सफर तय करना होगा। लेकिन दूसरी ओर स्मैकडाउन में कई सारे विलेन हैं।

रुसेव आगे चलकर एंड्राडे अल्मास के साथ एक दुश्मनी मोल ले सकते हैं साथ ही वो जेलिना वेगा के सामने भी चुनौती पेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं रैंडी ऑर्टन और रुसेव के बीच भी एक नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। और कौन नहीं चाहेगा कि वो समोआ जो और रुसेव को आमने सामने देखें।

ये भी बहुत हद तक संभव है कि लार्स सुलिवन स्मैकडाउन लाइव में आएं और नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के सामने चुनौती पेश करें।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications