विंस मैकमैहन का शुरूआत में रोमन रेंस के हील टर्न के खिलाफ होने का असली कारण सामने आया

रोमन रेंस और विंस मैकमैहन
रोमन रेंस और विंस मैकमैहन

रोमन रेंस(Roman Reigns) इस समय हील के रूप में ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी है। कई सालों बाद विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस के हील टर्न के लिए हां कहा। पिछले साल अगस्त में रोमन रेंस ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था। पूर्व WWE राइटर ब्रायन गेवरिट्ज(Brian Gewirtz) ने बड़ा खुलासा किया कि शुरूआत में रोमन रेंस के हील टर्न के खिलाफ विंस मैकमैहन(Vince McMahon) क्यों थे।

Ad

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

रोमन रेंस को लेकर बड़ा खुलासा

ब्रायन गेवरिट्ज ने रोमन रेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विंस मैकमैहन को पहले ये भरोसा था कि रोमन रेंस WWE के अगले जॉन सीना बनेंगे और इसी वजह से वो हील टर्न के खिलाफ थे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रोमन रेंस को हमेशा से विंस मैकमैहन कंपनी का फेस बनाना चाहते थे।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

फैंस की कई सालों से मांग थी की रोमन रेंस को हील कैरेक्टर जल्द अपना लेना चाहिए था। लेकिन पिछले साल ही ये काम हुआ और इसके बाद पॉल हेमन भी रोमन रेंस के साथ आ गए। The Masked Man Show में हाल ही में ब्रायन ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा,

जब रोमन रेंस के ऊपर बात आती है तो सब जॉन सीना की तरह ही है। क्योंकि कई बार ऐसा हुआ जब हमने सीना के हील टर्न के बारे में भी सोचा। सीना के खिलाफ भी कई बार आवाजें उठती थी और इस दौरान हम सोचने पर मजूबर हो जाते थे। लेकिन ये कभी नहीं हो पाया। रोमन रेंस को लेकर भी विंस मैकमैहन कुछ ऐसा ही सोचते थे और वो हील टर्न नहीं चाहते थे। विंस मैकमैहन किसी और के ऊपर कभी भरोसा नहीं करते थे और वो रोमन रेंस को कंपनी का नया फेस बनाना चाहते थे। जॉन सीना की तरह ही हमेशा रोमन रेंस को बेबीफेस विंस मैकमैहन रखना चाहते थे। लेकिन अंत में जैसा हल्क होगन के साथ हुआ कुछ वैसा ही रोमन रेंस के साथ भी हुआ।

ये बात तो सभी जानते हैं कि विंस मैकमैहन ने हमेशा रोमन रेंस को पुश दिया है। कंपनी का फेस बनाने के लिए विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस के लिए कई प्लान तैयार किए। हालांकि सफलता इस चीज में ज्यादा नहीं और अंत में रोमन रेंस को हील टर्न लेना ही पड़ा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications