रेसलिंग की दुनिया में सीएम पंक का बहुत बड़ा नाम है। WWE में काफी नाम सीएम पंक ने कमाया। आज भी फैंस उनकी वापसी की राह देख रहे हैं। साल 2014 में उन्होंने WWE छोड़ दी थी और इसके बाद मिक्स्ड मार्सल आर्ट में उन्होंने हाथ आजमाया। हालांकि ज्यादा सफलता उन्हें वहां नहीं मिली। जब उनसे कभी भी एक अंतिम मैच के बारे में पूछा जाता है तो इसका जवाब कभी सीएम पंक नहीं देते हैं। ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स: सुपरस्टार ने छोड़ी चैंपियनशिप, WWE छोड़कर गए स्टार ने NXT में की वापसीपूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने दिया बयानट्विटर पर हाल ही में सवाल और जवाब सेशन में सीएम पंक शामिल हुए। सीएम पंक ने यहां कई सवालों के जवाब दिए। WWE ThunderDome, AEW सहित एक और मैच के लिए वापसी को लेकर भी यहां सीएम पंक ने जवाब दिया।Deadlifting in the basement. Resting between sets. I’m around for a fireside chat of sorts. Any questions? Use #askpunk or I won’t see you!— player/coach (@CMPunk) August 27, 2020सीएम पंक से जब एक औऱ अंतिम मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे कर दिया कि वो इसका जवाब नहीं दे सकते हैं। Can’t answer. Don’t wanna see Hawkeye gif.— player/coach (@CMPunk) August 27, 2020ये बताना काफी मुश्किल किसी के लिए भी है कि एक और मैच के लिए सीएम पंक रिंग में आएंगे या नहीं। प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में हालांकि कभी भी कुछ भी हो सकता है। सीएम पंक की अगर रिंग में वापसी होती है तो फिर इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है। लगभग छह साल उन्होंने WWE से गए हुए हो गए है, लेकिन आज भी फैंस एरीना में उनके नाम का चैंट्स लगाते हैंं। पिछले कुछ सालों से ये चीज ज्यादा हो रही है। सीएम पंक की फैन फॉलोविंग बहुत ही शानदार है।इस समय सीएम पंक चालीस के हैं। और छह साल पहले अंतिम मैच उन्होंने साल 2014 रॉयल रंबल में लड़ा था। हालांकि एक सवाल यहां पर और आता है कि सीएम पंक अंतिम मैच लड़ने आएंगे तो क्या वो WWE में आएंगे या फिर किसी और प्रमोशन में आएंगे। फैंस चाहते हैं कि WWE रिंग में एक बार वो जरूर कदम रखें। वैसे विंस मैकमैहन को भी पता है कि अगर सीएम पंक ने वापसी की तो उनका बिजनेस कितना आगे बढ़ सकता है। सीएम पंक की वापसी ही काफी है। रेटिंग के मामले में एक बार फिर टॉप पर WWE पहुंच जाएगा। सीएम पंक अपने रिश्ते खराब WWE के साथ कर चुके हैं।फैंस फिलहाल उनकी वापसी की राह देख रहे हैं।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने ज्यादा पैसे देने से मना कर दिया