रेसलमेनिया साल का सबसे बड़ा शो होता है और हर एक रेसलर और WWE स्टार किसी न किसी तरह से "ग्रैंडस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल" का हिस्सा बनने का प्रयास करता है। WWE हर साल ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया में डालने की कोशिश करता है।
इसी वजह से रेसलमेनिया में मेंस और विमेंस बैटल रॉयल देखने को मिलते हैं और ये दोनों मैच ही लगभग 60 स्टार्स को शो का हिस्सा बना देता है। इसके अलावा भी कुछ मल्टीपर्सन टाइटल मैच देखने को मिलते हैं। इस साल WWE ने एक बड़ा निर्णय लिया।
इस बार वायरस के चलते WWE ने परफॉर्मेंस सेंटर में शो को शिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा ये दो बड़े मैच भी नहीं होंगे और ये इवेंट दो दिनों तक देखने को मिलेगा। बहुत सारे सुपरस्टार्स है जो रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बनेंगे।
इसके बावजूद भी कुछ बड़े स्टार्स है जिन्हें शायद रेसलमेनिया 36 का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए हम उनमें से 3 स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।
#3 रिकोशे
रिकोशे का अबतक का WWE सफर बढ़िया रहा है। मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्हें टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिले। इसके अलावा उन्हें बड़े मैचों में बुक किया गया और वे US टाइटल जीतने में भी सफल रहे।
उन्हें WWE चैंपियन और द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच भी मिला लेकिन इसके बाद उन्हें खराब तरह से बुक किया जा रहा है। वे अपने अंतिम मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं और उन्हें रेसलमेनिया में भी किसी स्टार के खिलाफ मैच नहीं मिला है। ये बड़ा स्टार रेसलमेनिया का हिस्सा शायद ही बनते हुए नजर आएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं