#4 NXT रोस्टर में कुछ चीज़ों को बदलने के लिए
WWE के पास मौजूद रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड में से सबसे बेहतरीन एवं काबिल रेसलर्स इस समय NXT ब्रांड में मौजूद है। कंपनी ने NXT ब्रांड को अब अपने सबसे अच्छे तीसरे ब्रांड के रूप में स्थापित कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने यह बता दिया है कि NXT ब्रांड में रेसलिंग करने वाले रेसलर्स अन्य ब्रांड के रेसलर्स से कम नहीं है और वह अन्य ब्रांड के रेसलर्स के साथ अच्छे मैच दे सकते है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
मेन रोस्टर के कुछ बेहतरीन रेसलर्स जैसे फिन बैलर आदि को फिर से NXT ब्रांड में भेजा गया है ताकि वह उस शो की रेटिंग बढ़ाने के साथ नए रेसलर्स के साथ मैच लड़ सके। इस वजह से शायद कंपनी ने शार्लेट फ्लेयर को यह मैच जीतने दिया ताकि बाद उन्हें भी NXT ब्रांड में भेजा जा सके।
# 3 शार्लेट फ्लेयर के लिए नई विरोधी के लिए
शार्लेट फ्लेयर ने NXT से मेन रोस्टर में डेब्यू कर अभी तक रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड की सभी टॉप विमेंस रेसलर्स के साथ मैच लड़े है। इन विमेंस रेसलर्स के साथ मैच के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन काम तो करती हैं लेकिन फैंस इन मैच में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं।
यह भी पढ़ें : 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग के खिलाफ रोमन रेंस की जगह ली
इस वजह से कंपनी ने उन्हें यह मैच जीतने दिया ताकि वह NXT ब्रांड में जाकर अपनी किरदार को और बेहतरीन करने के साथ नई फ्यूड का हिस्सा बन सके।