WWE ने इस बार रेसलमेनिया 36 में एक ड्रीम मैच बुक किया था। यह मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होना था लेकिन रोमन अब इस मैच से बाहर हो गए है और उनकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन लेंगे। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दे दी है।
पिछले कुछ दिनों से यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग के साथ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि रोमन पहले भी ल्यूकीमिया नामक ब्लड कैंसर बीमारी की वजह से टीवी से दूर रहे हैं और अब कोरोना वायरस की वजह से वह ऐसा कर रहे ताकि उनकी हेल्थ पर इस वायरस का कोई बुरा प्रभाव न पड़े। इस बारे में उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और इस वीडियो में रोमन ने बताया कि वह इस मैच से बाहर हो रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूर्व WWE चैंपियन परफॉर्मेंस सेंटर में स्मैकडाउन टीवी शो के एपिसोड की टेपिंग में अच्छा महसूस नहीं कर रहा था।
यह भी पढ़ें: 5 बार जब रेसलर्स किसी बड़े पीपीवी में अपनी बीमारी की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों पर बात करेंगे कि क्यों रोमन के मैच से बाहर होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग के साथ होने वाले मैच हिस्सा बनाया गया।
#5 यह सुपरस्टार अभी सबसे अच्छा विकल्प है
स्मैकडाउन ब्रांड के मेन रोस्टर में मौजूद अभी तक अधिकतर बड़े रेसलर्स के मैच रेसलमेनिया 36 के लिए बुक किए जा चुके हैं। वहीं दूसरे और कंपनी के पास इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा अन्य कोई बड़ा सुपरस्टार मौजूद नहीं है। इस वजह से शायद उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच का हिस्सा बनाया।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
2018 में बहुत से प्रो रेसलिंग फैंस को यह लग रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में हिस्सा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने इस इवेंट में टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए 10 साल के बच्चे के साथ मिलकर टैग टीम बनाई और उन्होंने इस मैच में यह चैंपियनशिप जीत ली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं