# एलिस्टर ब्लैक
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए संभावनाएं बेहद कम हैं कि एलिस्टर ब्लैक को रेसलमेनिया 36 में कोई सिंगल्स मैच मिलने वाला है। ब्लैक एक बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पाया है।
अगर एलिमिनेशन चैंबर में उनका मैकइंटायर के साथ मैच होता है तो ना केवल ये मुकाबला धमाकेदार साबित होगा बल्कि ब्लैक को लोअर मिड-कार्ड सुपरस्टार बनने से भी बचाया जा सकेगा। इससे ब्लैक को रेसलमेनिया में सिंगल्स मुकाबला मिलने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया में कभी कोई मैच नहीं जीत पाए
# रॉलिंस बनाम ओवेंस फ्यूड का हिस्सा बने
सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के फैक्शंस की स्टोरीलाइन धीरे-धीरे फैंस पर और भी ज्यादा रंग चढ़ाती जा रही है। आपको बता दें कि ओवेंस, सुपर शोडाउन के लिए सऊदी अरब नहीं जाने वाले हैं इसलिए संभावित मल्टी-मैन टैग टीम मैच में WWE उनकी जगह मैकइंटायर को दे सकती है।
इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर में 10-मैन टैग टीम मैच भी बुरा विकल्प नहीं है। एक ऐसा मैच जहाँ सभी को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। इससे मैकइंटायर को बड़े मैच की तैयारी करने का मौका भी मिल सकेगा।