#1 रेसलमेनिया के बाद के शोज़ को लेकर जानकारी
बताया जा रहा है परफॉर्मेंस सेंटर जिस शहर में स्थित है वहां कुछ समय बाद पूरी तरह लॉकडाउन होने वाला है। इस वजह से WWE ने रेसलमेनिया को अबतक टैप कर लिया होगा।
रेसलमेनिया के बाद के शो को लेकर भी खबर सामने आई है। PWinsider के अनुसार रेसलमेनिया के बाद रॉ का खास एपिसोड भी इस हफ्ते शूट कर लिया जाएगा। इसका सीधा अर्थ है कि WWE बड़े इवेंट के बाद भी मनोरंजन नहीं रोकने वाली।
ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती है
Edited by PANKAJ