रेसलमेनिया 36 अब काफी नजदीक है। एलिमिनेशन चैंबर में विमेंस के बीच फाइट देखने को मिली। बैकी लिंच के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया में मुकाबला करने के लिए नंबर वन कंटेंडर का मुकाबला हुआ। साराह लोगन, नटालिया, रूबी रॉयट, लिव मॉर्गन, असुका और शायना बैजलर का मुकाबला चैंबर के अंदर हुआ। शायना बैजनर ने यहां जीत हासिल कर ली। शायना बैजलर ने पांच सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और जीत हासिल कर ली। अब शायना बैजलर का मुकाबला रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा।यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स- 8 मार्च, 2020पिछले महीने शायना बैजलर ने रॉ में आकर अचानक बैकी लिंच पर अटैक कर दिया था। बैकी लिंच के गले में उन्होने काट दिया था। इसके बाद पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया था। नंबर वन कंटेंडर मैच के बाद अब ये ऑफिशियल हो गया है कि बैकी लिंच और शायना बैजलर का मुकाबला रेसलमेनिया में होगा। She told you. She told all of you.@QoSBaszler has eliminated @WWEAsuka to earn her #Raw #WomensChampionship match against @BeckyLynchWWE at #WrestleMania! #WWEChamber pic.twitter.com/IKZ6g79wPw— WWE (@WWE) March 9, 2020शायना बैजलर ने यहां पर रिकॉर्ड भी कायम किया और उन्होंने पांच सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। हालांकि इस बार उन्होंने कुछ गलत काम नहीं किया। ना ही किसी को काटा और ना ही कुछ अलग किया लेकिन इस बार दमदार प्रदर्शन उनका देखने को मिला। बैकी लिंच को इस बार रेसलमेनिया के लिए अब दमखम वाली प्रतिद्वंदी मिल गई है। शायना बैजलर रिंग में क्या कर सकती हैं ये सभी फैंस जानते हैं। NXT में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिला है। हालांकि ये बात तभी फैंस को पता चल गई थी जब शायना ने बैकी लिंच पर अटैक किया था। लेकिन इसके लिए मैच इस पीपीवी में रखा गया था। यहां से अब ये कंफर्म हो गया है कि ये धमाकेदार मुकाबला रेसलमेनिया के मंच में नजर आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं