ब्रॉन स्ट्रोमैन इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि रेसलमेनिया 36 में उन्हें वन ऑन वन मुकाबला करने को मिलेगा। 5 अप्रैल को रेसलमेनिया का आयोजन होगा। रॉ और स्मैकडाउन में इसको लेकर लगातार बिल्डअप चल रहा है। कंपनी इसकी पूरी तैयारी में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके
अगस्त 2015 में डेब्यू के बाद से रॉ और स्मैकडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार प्रदर्शन किया है। फैंस हमेशा चाहते हैं कि उन्हें पुश दिया जाए लेकिन ऐसा काभी हुआ नहीं। रेसलमेनिया में वन ऑन वन मैच कभी ब्रॉन स्ट्रोमैन नहीं लड़ पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं।
Sports Illustrated को हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना इंटरव्यू दिया। और यहां पर उन्होंने कहा कि वो इस बार वन ऑन वन मैच लड़ना चाहते हैं,उन्हें इस बार मौका मिलेगा।
स्ट्रोमैन ने कहा,
रेसलमेनिया में मुझे सिंगल मैच मिल जाए ये ही मेरा इस समय लक्ष्य है। जब से WWE में आया हूं तब से ऐसा नहीं हुआ है। एक दिन रेसलमेनिया के मेन इवेंट में रहूंगा ये मुझे पता है। मुझे पता है कि स्टार पॉवर मैं हूं। मेरे पीछे फैंस खड़े हुए है। फैंस मुझे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन मुझे एक अच्छा प्रतिद्वंदी इसके लिए चाहिए होगा, जिसकी तलाश जारी हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय बड़े सुपरस्टार है। उन्होंने कई अच्छे मैच फैंस को दिए है। रेसलमेनिया 32 में वायट फैमिली के साथ वो आए थे। लेकिन इसके बाद जब उन्होंने सिंगल रन किया तो वो आगे बढ़ते गए। हालांकि उन्हें कभी पुश नहीं दिया गया। इस बार रेसलमेनिया में उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। एलिमिनेशन चैंबर में ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपनी चैंपियनशिप सिजेरो, नाकामुरा और सैमी जेन के खिलाफ 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में डिफेंड करनी है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं