रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक अपने पिता के कदमों पर चल रहे हैं। डब्लू डब्लू ई(WWE) में वो कई बार आ भी चुके हैं। और कहा जा रहा है कि जल्द ही वो रिंग में डेब्यू मैच भी लड़ेंगे। डोमिनिक अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं। और कंपनी शायद उन्हें रेसलमेनिया 36 में वापस ला सकती है।
यह भी पढ़े:- WWE WrestleMania 36: ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 5 धमाकेदार मुकाबले
Dropkick DiSKussions पॉडकास्ट के हालिया एडीशन में टॉप कोल्यूह और कोरी गंज ने ये कहा है कि रेसलमेनिया में एंड्राडे और गार्जा का मुकाबला रे मिस्टीरियो और उनके बेटे के साथ हो सकता है। ये टैग टीम मैच होगा और यहीं डोमिनिक का डेब्यू भी होगा। ये एक बड़ी खबर है। हालांकि अभी ऐसा लग रहा है कि यूएस चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया में एंड्राडे और रे मिस्टीरियो का मैच हो सकता है। लेकिन अभी भी रेसलमेनिया को वक्त बचा हुआ है और डोमिनिक किसी मैच में यहां डेब्यू कर सकते हैं।
कुछ महीने पहले जब ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन चल रही थी तो इसमें डोमिनिक का बड़ा रोल था। हालांकि लैसनर ने डोमिनिक को बुरी तरह पीटा भी था। प्रो रेसलिंग में रिटायरमेंट से पहले रे मिस्टीरियो अपने बेटे को यहां स्थापित करना चाहते हैं। वो इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं। अभी के प्लान के मुताबिक रेसलमेनिया में एंड्राडे अपनी यूएस चैंपियनशिप रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे लेकिन अगर डोमिनिक आते हैं तो फिर प्लान में बदलाव हो जाएगा। वैसे डोमिनिक आकर लैसनर पर भी अटैक कर सकते हैं। लैसनर और मैकइंटायर के बीच मुकाबला होने वाला है। अगर डोमिनिक इस मैच में दखल देंगे तो फिर मैकइंटायर को काफी फायदा होगा। लैसनर से अपना बदला लेने डोमिनिक आ सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं