रेसलमेनिया 36 के दूसरे और अंतिम दिन मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की। और मैकइंटायर नए चैंपियन बन गए। लेकिन रेसलमेनिया ऑफ एयर जाने के बाद भी जबरदस्त मैच देखने को मिला। नए WWE चैंपियन मैकइंटायर को पूर्व चैंपियन और दिग्गज बिग शो ने मैच के लिए चैलेंज किय। ये मैच लैसनर के हारने के कुछ देर बाद ही हुआ।ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36, दूसरा दिन: शो की अच्छी और बुरी बातेंदरअसल पहले इस मैच में के लिए मैकइंटायर ने मना कर दिया था। क्योंकि कुछ ही देर पहले उन्होंने लैसनर को हराया था। मैकइंटायर ने कहा कि वो बिग शो से भी नहीं डरते हैं। मैकइंटायर के ना करने के बावजूद बिग शो ने उन्हें मैच के दवाब डालना शुरू कर दिया और उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने चैलेंज को स्वीकार किया और बिग शो के साथ फाइट की।The incredible STRENGTH of @DMcIntyreWWE was on display as the #WWEChampion just picked up @WWETheBigShow for a crushing body slam!#WrestleMania#WWERaw pic.twitter.com/7FBAcYliWo— WWE (@WWE) April 7, 2020मैकइंटायर ने लैसनर को हराने के बाद पहली बार अपनी चैंपियनशिप डिफेंंड की। और 20 मिनट के अंदर ही उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। मैच की शुरूआत में बिग शो ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कई किक और पंच मैकइंटायर को मारे। चोकस्लैम भी बिग शो ने मैकइंटायर को दिया। मैकइंटायर ने इस दौरान किकआउट कर लिया था। मैच के अंत में मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मारकर बिग शो को धराशाई कर दिया और चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया। हालांकि बिग शो इसके बाद मैकइंटायर से फाइट करने क्यों आए ये किसी को समझ नहीं आया। लेकिन ये मैच अच्छा रहा। ऑफ एयर जाने के बाद ये मैच हुआ। और धमाकेदार प्रदर्शन बिग शो औऱ मैकइंटायर ने किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं