WrestleMania 36 में एक ही मैच में दो बार हारकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का अनोखा कारनामा

Enter caption

रेसलमेनिया का पहला दिन खत्म हो गया है। कई बड़े मैच और कई नए चैंपियन यहां देखऩे को मिले। इसमें एक मैच सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस का भी था। ये मैच इस रात का सबसे अच्छा मैच था। खासतौर पर केविन ओवेंस ने शानदार काम किया और सैथ रॉलिंस ने भी अच्छा साथ निभाया। सैथ रॉलिंस ने अनोखा रिकॉर्ड यहां पर बनाया। वो इस मैच में दो बार हार गए।

ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया

दरअसल ये मैच दोनोें के बीच अच्छा चल रहा था। शुरूआत से ही केविन ओवेंस के ऊपर सैथ रॉलिंस काफी भारी पड़ रहे थे। काफी देर बार रिंग के बाहर रिंग बैल से सैथ रॉलिंस ने केविन ओवेंस के ऊपर हमला कर दिया। रेफरी ने मैच वहीं पर खत्म कर दिया और डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए केविन ओवेंस को विजेता बना दिया। रॉलिंस हंसते हुए इसके बाद वापस जा रहे थे। लेकिन केविन ओवेंस ने रॉलिंस को दोबारा चैलेंज कर दिया और ये मैच नो डिसक्वालिफिकेशन और नो रूल्स मैच हो गया था। काफी देर बाद ओवेंस ने आखिरकार पलटवार करते हुए रॉलिंस पर हमला कर दिया था। ओवेंस ने रेसलमेनिया साइन के ऊपर से रॉलिंस के ऊपर अनाउंसर टेबल पर जंप लगा दी। ओवेंस ने इसके बाद रिंग में स्टनर सैथ रॉलिंस को दिया और मैच जीत लिया।

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैच में सैथ रॉलिंस दो बार हार गए। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। वहीं केविन ओवेंस ने इस मैच से पहले जो चैलेंंज सैथ रॉलिंस को दिया था वो पूरा कर दिया। ये मैच सबसे शानदार रहा। अगर फैंस होते तो इस मैच को जरूर चीयर मिलता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं