WWE WrestleMania 36 में विंस मैकमैहन चाहते थे जॉन सीना और कर्ट एंगल का मैच

Ankit
WWE
WWE

WWE के दिग्गज और रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने Instinct Culture में दस्तक दी । इस इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने अपने आखिरी WWE मैच के बारे में बताया जो उन्होंने रेसलमेनिया 35 (WrestleMania) में बैरन कॉर्बिन (किंग कॉर्बिन) के खिलाफ लड़ा था। कर्ट एंगल ने बताया कि बैरन कॉर्बिन एक युवा और शानदार रेसलर हैं, हालांकि वो अपने आखिरी मैच में जॉन सीना के खिलाफ लड़ना चाहते थे लेकिन वो हो नहीं सका।

ये भी पढ़ें-WWE SummerSlam का संभावित मैच कार्ड सामने आया

विंस मैकमैहन ने मेरे लिए बैरन कॉर्बिन के साथ प्लान तैयार कर लिया था। हालांकि मैंने उन्हें बोला था कि मैं रेसलमेनिया में रिटायर होना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि बैरन कॉर्बिन से मैच लड़ना चाहिए क्योंकि पिछले कुछ महीनों से मैं उनके खिलाफ फ्यूड में था। मैंने कहा विंस मैं रिटायर होना चाहता हूं। कॉर्बिन एक अच्छा टैलेंट है लेकिन जॉन सीना के साथ मैच पर क्या ख्याल है?

कर्ट एंगल ने कहा कि विंस मैकमैहन ने उन्हें बोला कि वो जॉन सीना के खिलाफ WWE रेसलमेनिया 36 में लड़ सकते हैं। हालांकि एंगल ने बताया कि वो जानते थे कि रेसलमेनिया 35 से पहले उन्होंने रिंग में सब कुछ कर लिया है जिसके बाद वो कॉर्बिन से के लिए राज़ी हुए।

उन्होंने कहा कि तुम्हें जॉन सीना से लड़ना है , ठीक है तुम्हें मैच मिल जाएगा लेकिन इस साल कॉर्बिन से लड़ना होगा। मैंने कहा कि मैं अगले साल नहीं लड़ने वाला हूं। उन्होंने कहा कि जैसे तुम्हें ठीक लगे।

रेसलमेनिया 35 के वक्त काफी सारे फैंस का मानना था कि कर्ट एंगल जैसे दिग्गज के लिए उनका रिटायरमेंट मैच कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार से नहीं होना चाहिए।

WWE में रहा कर्ट एंगल का शानदार करियर

WWE को कुछ साल पहले फिर से कर्ट एंगल ज्वाइन किया था। इस बार वो रॉ के जनलर मैनेजर के रोल में नज़र आए। इस दौरान उन्होंने शील्ड के साथ काम किया जबकि रोंडा राउजी के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के खिलाफ मैच लड़ा था। कोविड-19 के कारण आई मंदी के चलते कर्ट को WWE ने रिलीज कर दिया था जबकि NXT में वो स्पेशल रेफरी बनकर सामने आए थे। आपको बता दें कि जॉन सीना ने रेसलमेनिया 36 में ब्रे वायट के खिलाफ फायरफ्लाई फन हाउस मैच लड़ा था।

ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में एलेक्सा ब्लिस पर अटैक करने के बाद द फीन्ड ने दिया रहस्यमयी संदेश

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications