WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 कुछ ही महीनों बाद होने वाला है। अभी तक इस बड़े पीपीवी के लिए किसी भी मैच का नाम सामने नहीं आया है लेकिन हालिया रिपोर्ट में 4 बड़े मैचों का नाम सामने आ गया है। 10 और 11 अप्रैल को इस बार WWE WrestleMania 37 का आयोजन रेमंड जेम्स स्टेडियम से होगा। WWE ने इसके लिए बड़ा प्लान अभी से तैयार कर लिया है। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारWWE WrestleMania 37 के लिए कुछ मैच सामने आएरेसलवोट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि WWE ने चार बड़े मैचों का प्लान इस इवेंट के लिए तय कर दिया गया है। रोमन रेंस और ऐज, साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर, ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच लगभग तय कर दिया गया है। इसके अलावा बैड बनी भी किसी टैग टीम मैच में नजर आने वाले हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 37 के मैच कार्ड में WWE ने इन चारों मैचोंं को डाल दिया गया है। इन मैचों को लेकर WWE मैनेजमेंट के बीच बैठक भी काफी पहले हो चुकी है। ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर देने के बाद रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयानConversation with a source recently stated the latest WrestleMania creative meeting had Edge v Reigns, Belair v Banks, Orton v Wyatt, Bad Bunny Tag on the books w/ nearly everything else open, including the WWE title matchup. Same source stressed nothing is set in stone however.— WrestleVotes (@WrestleVotes) February 19, 2021ट्वीट के अनुसार इस बड़े इवेंट के लिए WWE चैंपियनशिप मैच अभी तय नहीं किया गया है। पिछले साल ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। WrestleMania 37 के लिए WWE चैंपियनशिप मैच अभी भी खुला है यानि की ड्रू मैकइंटायर का प्रतिद्वंदी कोई भी हो सकता है। Elimination Chamber में ड्र मैकइंटायर चैंबर मैच में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैऐज ने इस साल मेंस रंबल मैच जीता था और अभी तक उन्होंने किसी को भी चैलेंज नहीं किया है। कई रिपोर्ट्स में ये बात पहले ही सामने आ चुकी है कि वो अंत में रोमन रेंस को चुनौती पेश करेंगे। ब्लू ब्रांड में भी दो बार ऐज आ चुके हैं और इस बार तो रोमन रेंस ने उन्हें शानदार स्पीयर भी दिया है। ये मैच इस बड़े इवेंट में होना अब लगभग तय माना जा रहा है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।