रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 नाईट 1 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस मेगा इवेंट के पहले दिन कई बड़े सरप्राइज फैंस को देखने को मिले। कई अच्छे मैच इस बार हुए लेकिन सबसे बड़ी हाइलाइट फैंस की एरीना में वापसी रही। करीब एक साल बाद WWE फैंस की वापसी हुई है। ये काफी खुशी की बात WWE यूनिवर्स के लिए है। फैंस को देखकर WWE सुपरस्टार्स भी काफी खुश नजर आए।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 के पहले दिन हुए बवाल और मेन इवेंट में ऐतिहासिक मैच के बाद WWE दिग्गजों ने दी प्रतिक्रियाएंWWE ने प्रेस रिलीज जारी कर एरीना में मौजूद फैंस की संख्या बताई WWE के इस मेगा इवेंट का आयोजन रेमंड जेम्स स्टेडियम, टेम्पा से हो रहा है। WWE नाईट 1 में आए फैंस की संख्या के बारे में बता दिया। पहले दिन 25,675 फैंस की मौजूदगी रही और ये बात ऑफिशियल प्रेस रिलीज में बता दिया गया।ये भी पढ़ें:-ड्रू मैकइंटायर की WrestleMania में हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्साWWE announces that Night One of #WrestleMania was a sellout. 25,675 in attendance.— Rick Ucchino (@RickUcchino) April 11, 2021इस मेगा इवेंट की शुरूआत ही काफी शानदार रही। ओपनिंग मैच WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच हुआ था। बॉबी लैश्ले ने शानदार मैच में जीत हासिल कर ड्रू मैकइंटायर को हरा दिया था। हालांकि इस मैच के नतीजे से फैंस खुश नहीं थे क्योंकि फैंस चाहते थे कि मैकइंटायर को मोमेंट मिलना चाहिए था। इसके बाद कई अच्छेे मैच फैंस को देखने को मिले। ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर की करारी हार, दुश्मन ने हर्ट लॉक लगाकर चारों खाने चित्त कियासबसे बड़ी बात ये है कि फैंस ने सुपरस्टर्स को जमकर चीयर किया। मेन इवेंट मैच भी इस बार शानदार रहा। साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। बियांका ब्लेयर ने साशा बैंक्स को हराकर करियर में पहली बार ये चैंपियनशिप हासिल की है। कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस की उपस्थिति में ये शो हिट रहा। अब दूसरे दिन का इंतजार फैंस कर रहे हैं और यहां भी कई अच्छे मैच होने वाले है। लगभग जितने फैंस पहले दिन थे उतने ही दूसरे दिन भी एरीना में मौजूद रहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।