ड्रू मैकइंटायर की WrestleMania में हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्सा

बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre)
बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre)

WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 नाईट 1 में बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। दोनों के बीच काफी शानदार मैच हुआ और इस मैच में काफी एक्शन देखने को मिला। बॉबी लैश्ले का WWE चैंपियनशिप रन अभी भी जारी है और वहीं मैकइंटायर को मेहनत के बाद बड़ा झटका लगा है। लैश्ले ने मैकइंटायर को हर्ट लॉक से काफी परेशान किया और अंत में जीत भी इसी की वजह से ही हुई।

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर की करारी हार, दुश्मन ने हर्ट लॉक लगाकर चारों खाने चित्त किया

WWE फैंस ड्रू मैकइंटायर की हार पर हुए निराश

WWE ने इस मैच में वो नहीं किया जो फैंस चाहते थे। फैंस को उम्मीद थी कि इस बार फैंस के सामने मैकइंटायर की जीत होगी और उन्हें बड़ा मोमेंट मिलेगा। WWE ने बॉबी लैश्ले पर ही भरोसा जताया और उन्हें चैंपियनशिप डिफेंड करने दी। मैकइंटायर ने इस मैच में काफी एक्शन दिखाया और कई बार जबरदस्त वापसी की। इससे ऐसा लगा था कि वो इस मैच में जीत हासिल कर लेंगे लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ। हालांकि MVP ने अंत में मैकइंटायर का ध्यान जरूर भटकाया और इसका ही लैश्ले ने फायदा उठाया। सोशल मीडिया पर फैंस मैकइंटायर की हार से काफी दुखी नजर आए। कुछ फैंस ने लैश्ले की जीत पर भी खुशी जताई।

ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज का खुलासा, ब्रॉक लैसनर पर लगा गंभीर आरोप, डीन एंब्रोज को बुरी तरह किया गया लहूलुहान

(ओपनिंग मैच बहुत ही शानदार।)

(ये मेरा फेवरेट रेसलिंग मैच है।)

(ये मैच बहुत ही खतरनाक था।)

(बॉबी लैश्ले की वेल डिजर्व ये जीत है।)

(बॉबी लैश्ले नंबर वन।)

(ड्रू मैकइंटायर के लिए काफी निराशा हो रही है। उन्हें यहां मोमेंट मिलना चाहिए था।)

(अभी भी चैंपियन बॉबी लैश्ले।)

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania के मेन इवेंट का हुआ ऐलान, रोमन रेंस की हुई 'बेइज्जती', दिग्गज सुपरस्टार लेगा हील टर्न ?

(पहले बारिश ने मजा खराब किया और फिर ड्रू मैकइंटायर की हार ने।)

(मैंने जो उम्मीद की थी वो नहीं हुआ लेकिन ठीक हुआ। पहली बार मेगा इवेंट में WWE टाइटल मैच से शुरूआत हुई है।)

(ये दोबारा नहीं देखना है। ओपनिंग मैच शानदार रहा।)

(बॉबी लैश्ले को जीत पर बधाई।)

(मुझे ऐसे स्टार्ट की उम्मीद नहीं थी। WWE चैंपियनशिप मैच के रिजल्ट से काफी निराशा हुई है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment