WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 नाईट 1 में बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। दोनों के बीच काफी शानदार मैच हुआ और इस मैच में काफी एक्शन देखने को मिला। बॉबी लैश्ले का WWE चैंपियनशिप रन अभी भी जारी है और वहीं मैकइंटायर को मेहनत के बाद बड़ा झटका लगा है। लैश्ले ने मैकइंटायर को हर्ट लॉक से काफी परेशान किया और अंत में जीत भी इसी की वजह से ही हुई। ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर की करारी हार, दुश्मन ने हर्ट लॉक लगाकर चारों खाने चित्त कियाWWE फैंस ड्रू मैकइंटायर की हार पर हुए निराशWWE ने इस मैच में वो नहीं किया जो फैंस चाहते थे। फैंस को उम्मीद थी कि इस बार फैंस के सामने मैकइंटायर की जीत होगी और उन्हें बड़ा मोमेंट मिलेगा। WWE ने बॉबी लैश्ले पर ही भरोसा जताया और उन्हें चैंपियनशिप डिफेंड करने दी। मैकइंटायर ने इस मैच में काफी एक्शन दिखाया और कई बार जबरदस्त वापसी की। इससे ऐसा लगा था कि वो इस मैच में जीत हासिल कर लेंगे लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ। हालांकि MVP ने अंत में मैकइंटायर का ध्यान जरूर भटकाया और इसका ही लैश्ले ने फायदा उठाया। सोशल मीडिया पर फैंस मैकइंटायर की हार से काफी दुखी नजर आए। कुछ फैंस ने लैश्ले की जीत पर भी खुशी जताई। ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज का खुलासा, ब्रॉक लैसनर पर लगा गंभीर आरोप, डीन एंब्रोज को बुरी तरह किया गया लहूलुहानGreat opening match! #WrestleMania— Kevin McTaggart (@McTaggartAttack) April 11, 2021(ओपनिंग मैच बहुत ही शानदार।)This is my favourite wrestling match. #WrestleMania— The Art Of Pro Wrestling (@AOPWrestling) April 11, 2021(ये मेरा फेवरेट रेसलिंग मैच है।)This match is a disaster #WrestleMania— angela xo (@scream_it) April 11, 2021(ये मैच बहुत ही खतरनाक था।)Bobby Retains! Drew McIntyre still looks strong for passing out instead of tapping out. A well deserved win. #WrestleMania— Hassan Blackside (@MobSquadDF) April 11, 2021(बॉबी लैश्ले की वेल डिजर्व ये जीत है।)BOBBY! BOBBY! BOBBY! #1 #WrestleMania— Ash Cairo (@ashcairo) April 11, 2021(बॉबी लैश्ले नंबर वन।)So disappointed for Drew, he’s carried RAW through the Pandemic and even caught Covid himself in the past year, would loved to see him get his moment. But happy for Lashley, they worked in absolutely horrendous conditions and put on as good a show as possible! #WrestleMania pic.twitter.com/vnmO6apRfq— Lally Allister (@LallyAllister) April 11, 2021(ड्रू मैकइंटायर के लिए काफी निराशा हो रही है। उन्हें यहां मोमेंट मिलना चाहिए था।)#StillChmp#WWEUniverse #WrestleMania pic.twitter.com/LWoOVN4Y5o— Haxhii (@Haxhii4) April 11, 2021(अभी भी चैंपियन बॉबी लैश्ले।)ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania के मेन इवेंट का हुआ ऐलान, रोमन रेंस की हुई 'बेइज्जती', दिग्गज सुपरस्टार लेगा हील टर्न ?1st the rain delay then Drew losing Fook night 1 #WrestleMania !— Dale Magnus (@DaleMagnus3) April 11, 2021(पहले बारिश ने मजा खराब किया और फिर ड्रू मैकइंटायर की हार ने।)Definitely not what I expected but very well done. Is that the first time the WWE title match opened a #WrestleMania ?— Jim (@Jimm9876543210) April 11, 2021(मैंने जो उम्मीद की थी वो नहीं हुआ लेकिन ठीक हुआ। पहली बार मेगा इवेंट में WWE टाइटल मैच से शुरूआत हुई है।)Didn’t see that coming, good opening match that #WrestleMania https://t.co/DlC6k0OiR6— KW (@kieranwh20) April 11, 2021(ये दोबारा नहीं देखना है। ओपनिंग मैच शानदार रहा।)Congrats to the ALMIGHTY @fightbobby !!! #WrestleMania— BCrenshaw (@crenshaw99) April 11, 2021(बॉबी लैश्ले को जीत पर बधाई।)That's Not The Start I Was Hoping For 🙄 Pretty Bad Way To Kick Off @WrestleMania XXXVII 🏴‍☠️ I'm Kinda Upset With The Result Of This #WWEChampionship Match ☹️ #WWETitle #WrestleMania #WrestleMania37 https://t.co/DNJ6hEl3h9— 𝒯𝒽𝑒 𝐿𝑒𝑔𝑒𝓃𝒹 𝒦𝒾𝓁𝓁𝑒𝓇 🐍 (@ChiragCKO) April 11, 2021(मुझे ऐसे स्टार्ट की उम्मीद नहीं थी। WWE चैंपियनशिप मैच के रिजल्ट से काफी निराशा हुई है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।