WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और पूरी तैयारी इसकी हो चुकी हैं। करीब एक साल बाद WWE एरीना में फैंस की वापसी भी होगी। 10 और 11 अप्रैल को WWE के इस मेगा इवेंट का आयोजन होगा। पहले फैंस कई WrestleMania इवेंट के साक्षी बन चुके हैं और इस बार फिर से सभी के पास बड़ा मौका होगा। ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 में मैच ना मिलने पर निराश हुआ 35 साल का फेमस सुपरस्टार, WWE पर लगाए लगाए आरोप?WWE WrestleMania 37 के स्टेज की तस्वीर सामने आईWrestleMania 37 का स्टेज भी पूरी तरह तैयार हो चुका हैं और ड्रोन के जरिए एक मिनट का शानदार फुटेज स्टेज का सामने आ गया है। WWE ने बहुत शानदार तैयारी इस इवेंट के लिए की है और ये मनमोहक तस्वीर फैंस के सामने अब आ गई है। Drone footage of the Wrestlemania 37 stage construction. Video Credit: Action Jax FPV pic.twitter.com/oSPX3EWSNt— HeelByNature.com (@HeelByNatureYT) April 3, 2021WrestleMania 37 में इस बार फैंस होंगे ये सभी के लिए अच्छी बात है। WWE सुपरस्टार्स भी इस खबर के बाद काफी खुश हो गए थे। WWE के प्लान के मुताबिक 25 हजार फैंस एरीना में मौजूद रहेंगे। इस मेगा इवेंट का मैच कार्ड भी पूरी तरह तैयार हो चुका है। ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के स्टेज की मन मोह लेने वाली खूबसूरत तस्वीर सामने आई, देखकर आपको भी आएगा मजाWWE WrestleMania 37 का मैचकार्ड इस प्रकार है:यह मुकाबले 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) को होंगे1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)3- कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, द न्यू डे (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)4- बैड बनी vs द मिजये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकी5- शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्टील केज मैच)6- सैथ रॉलिंस vs सिजेरोयह मुकाबले 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को होंगे1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)2- असुका (चैंपियन) vs रिया रिप्ले (Raw विमेंस चैंपियनशिप)3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप के लिए नाइजीरियन ड्रम फाइट4- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन5- केविन ओवेंस vs सैमी जेन6- रिडल (चैंपियन) vs शेमस (यूएस चैंपियनशिप)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।