#4 इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लैडर मैच- रेसलमेनिया 32
रेसलमेनिया 32 के वक़्त WWE अपने बड़े सुपरस्टार्स के चोटिल होने की समस्या से झूझ रहा था और इस रेसलमेनिया की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लैडर मैच से हुई थी। आपको बता दें इस मैच में जैक राइडर सबको हराते हुए नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे।
इस मैच के साथ सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यह पिछले साल हुए लैडर मैच का कार्बन कॉपी था और इस साथ ही इस मैच में स्टार पॉवर की थी जिस कारण इस मैच को सही से अंजाम नहीं दिया जा सका था।
#3 द मिज़ vs सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर- रेसलमेनिया 34
रेसलमेनिया 34 में द मिज़ ने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। यह काफी बेहतरीन मैच था और इस मैच में शामिल तीनों ही सुपरस्टार्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
हालांकि, द मिज़ ने इस मैच में अपना टाइटल बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आखिर में सैथ रॉलिंस इन दोनों सुपरस्टार्स को हराते हुए नए चैंपियन बने।