#4 केविन ओवेंस
पहले केविन ओवेंस पावरबॉम्ब का इस्तेमाल अपने फिनिशर के रूप में करते थे। इस मूव का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कई बड़े टाइटल भी WWE में जीते हैं। लेकिन इस साल उनके फिनिशर में बड़ा बदलाव किया।
अफ़वाहों के अनुसार कंपनी उन्हें स्टोन कोल्ड के जैसा बनाना चाहती है। उनके किरदार में भी बदलाव किया गया और यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन फिर ओवेंस ने स्टनर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। स्टनर फैंस को ज्यादा पसंद जरूर आता है लेकिन ऐसा इसलिए क्योंकि कभी ऑस्टिन इस मूव का इस्तेमाल करते थे। ये अच्छा होगा अगर ओवेंस फिर से अपने पुराने फिनिशर का इस्तेमाल करने लग जाएं क्योंकि स्टनर उनपर ज्यादा अच्छा नहीं लगता है।
#3 डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर के पास एक समय पर WWE में सबसे अनोखा फिनिशर था और उसका नाम ज़िग-ज़ैग था। इस फिनिशर मूव को करने के लिए जिगलर पहले अपने विरोधी की गर्दन को पीछे से पकड़ते और एक झटके के साथ उसे नीचे पटक देते। इस मूव को देखकर फैंस को भी काफी अच्छा लगता था। लेकिन पिछले कुछ समय से जिगलर ज़िग-ज़ैग का इस्तेमाल करने के बजाय सुपरकिक से अपने मुक़ाबलों का अंत कर रहे हैं।
सुपरकिक का इस्तेमाल कई रेसलर्स करते हुए नजर आ रहे हैं और इस कारण ये मूव अब ज्यादा ताक़तवर नजर नहीं आता है।