#3 क्रिस जैरिको
पूर्व WWE चैंपियन और मौजूदा AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनकी नई टी-शर्ट से जितनी भी कमाई होगी वो उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को दान करने वाले हैं जिससे वो कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद कर सकें।
'Talk is Jericho' में डॉक्टर एलेक्स पटेल से बात करते हुए उन्होंने लोगों को जागरुक भी किया है कि लोग इससे कैसे बचे रह सकते हैं और कैसे स्वस्थ रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से बिना ऑडियंस के भी रेसलमेनिया 36 को सफल बना सकता है WWE
#1 जॉन मोक्सली
मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली को हाल ही में OTT Wrestling के एक इवेंट में मैच लड़ना था लेकिन वायरस के चलते विदेश यात्रा पर रोक लगी हुई है। इवेंट तो नहीं हो सका लेकिन मोक्सली ने OTT रेसलिंग के फैंस के लिए कुछ पैसे दान ज़रूर किए हैं।
उन्होंने GoFundme वेबसाइट पर जोनाथन गुड नाम से 1000 यूरो दान किए हैं। हालांकि मोक्सली ने बाद में अपना नाम हटा दिया था लेकिन तब तक एक फैन उनके द्वारा किए गए दान की तस्वीर ले चुका था।