पूर्व WWE चैंपियन खत्म कर सकते हैं Gunther का ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन, रेसलिंग दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

..
मौजूदा आईसी चैंपियन हैं गुंथर
मौजूदा आईसी चैंपियन हैं गुंथर

Gunther: WWE में मौजूदा समय में दो ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन जारी है। रोमन रेंस (Roman Reigns) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1200 दिन के आकंड़े को पार किया है। वहीं गुंथर (Gunther) को आईसी चैंपियन बने हुए 550 दिन हो चुके हैं। रेसलिंग दिग्गज डिस्को इंफर्नो (Disco Inferno) का मानना है कि एलए नाइट (LA Knight) से फिर से दुश्मनी के पहले पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ (The Miz) गुंथर को हरा सकते हैं।

कुछ ही महीने पहले द मिज़ और एलए नाइट की दुश्मनी की शुरुआत हुई थी। Payback 2023 में दोनों स्टार्स का मुकाबला हुआ था, जहां एलए नाइट ने जीत दर्ज की थी। इस समय मिज़ की दुश्मनी मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर के साथ चल रही है। Survivor Series 2023 में भी दोनों का मुकाबला हुआ था, जहां ऑस्ट्रियन स्टार ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

डिस्को इंफर्नो ने Keepin' It 100 पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में एलए नाइट के बारे में बात करते हुए कहा कि द मिज़, गुंथर के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन पर विराम लगा सकते हैं। जिसके बाद उनकी और मेगास्टार की स्टोरीलाइन फिर से शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा,

"यहां कुछ ऐसा है, जो वो कर सकते हैं। आप मिज़ को गुंथर के खिलाफ जीता सकते हैं। ठीक है। शायद उनके साथ वालों में से कोई एक उन्हें धोखा दे सकता है। जियोवानी विंची वो हो सकते हैं, क्योंकि वो कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं, हो सकता है कि सब कुछ बिगड़ जाए और वो गुंथर को मैच हरा दें। इसके बाद आप सीधे मिज़ और एलए नाइट की आईसी चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन पर आ सकते हैं, क्योंकि जब भी नाइट और मिज़ आमने-सामने आए थे, वो जबरदस्त थे।"

youtube-cover

WWE Raw में मौजूदा आईसी चैंपियन Gunther के ग्रुप को मिली थी हार

इस हफ्ते Raw में DIY का मुकाबला इम्पीरियम से हुआ था। DIY को एक मिस्ट्री पार्टनर जॉइन किया था, जो और कोई नहीं बल्कि द मिज़ थे। इस जबरदस्त मुकाबले में DIY ने इम्पीरियम को मात दी थी। मिज़ ने बैकस्टेज ऑस्ट्रियन स्टार को कंफ्रंट किया और आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच मैच की मांग की।

गुंथर ने मिज़ की यह मांग मान ली लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी सामने रखते हुए कहा कि अगर मिज़ हारेंगे, तो जब तक वो (गुंथर) आईसी चैंपियन हैं, तब तक उन्हें टाइटल को चैलेंज करने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now