रेसलिंग दिग्गज ने WWE Crown Jewel में Roman Reigns के मैच की भविष्यवाणी कर चौंकाया, ट्राइबल चीफ के दुश्मन को लेकर भी दिया बड़ा बयान

roman reigns la knight bill apter prediction
रेसलिंग दिग्गज ने रोमन रेंस के मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और एलए नाइट (LA Knight) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ट्राइबल चीफ को हरा पाना इस समय लगभग असंभव सा प्रतीत हो रहा है, लेकिन नाइट को भी जबरदस्त लय प्राप्त है। अब रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने इस मुकाबले के परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Unskripted पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने कहा कि चाहे एलए नाइट को शानदार मोमेंटम और फैंस का सपोर्ट हासिल है, लेकिन उनके चैंपियन बनने की संभावनाएं बहुत कम हैं। उन्होंने कहा:

"मुझे उम्मीद है कि Crown Jewel में रोमन रेंस और एलए नाइट का मैच धमाकेदार रहेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि नाइट को इस मुकाबले में जीत मिलेगी।"

Roman Reigns का टाइटल रन ऐतिहासिक रहा है और इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी है। ब्रॉक लैसनर, कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर जैसे नामी सुपरस्टार्स ने उन्हें हराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एलए नाइट का मोमेंटम उन्हें रोमन पर जीत दिला पाता है या नहीं

youtube-cover

पूर्व WWE सुपरस्टार ने Roman Reigns को हराकर चैंपियन बनने का दावा किया

Roman Reigns अब तक रोस्टर के अधिकांश टॉप सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं, लेकिन हाल ही में एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने ट्राइबल चीफ को हराकर चैंपियन बनने का दावा किया था। Ryback TV पर रायबैक ने रोमन के प्रति सम्मान दिखाया लेकिन ये भी दावा किया कि वो उन्हें हराकर चैंपियन बन सकते हैं

उन्होंने कहा:

"ब्रॉक लैसनर से लेकर कोडी रोड्स जैसे टॉप सुपरस्टार्स अभी तक रोमन रेंस के टाइटल रन का अंत नहीं कर पाए हैं। मैं WWE में ऐसा रेसलर हुआ करता था जो लगभग हर एक शो में अपने दुश्मनों का बुरा हाल किया करता था और यहां तक कि द शील्ड पर भी हावी रहा था। मैंने रोमन रेंस के खिलाफ कई मैच जीते हैं और मैं ही वो रेसलर हूं जो ट्राइबल चीफ को हराकर चैंपियन बन सकता है। दुनिया में हर एक व्यक्ति रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करता है, लेकिन अब समय आ गया है कि लोग मुझे 'प्राइमल बीफ' के रूप में स्वीकार करें।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now