WWE SmackDown में Roman Reigns के सैगमेंट को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने जताई निराशा, जमकर फूटा गुस्सा

..
रोमन रेंस अपने ग्रुप द ब्लडलाइन के साथ
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस अपने ग्रुप द ब्लडलाइन के साथ

Roman Reigns: WWE में पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपने प्रोमो में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर निशाना साधा था। पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन (Matt Morgan) ने ट्राइबल चीफ के प्रोमो पर अपनी राय सामने रखी है।

Ad

Gigantic Pop में बात करते हुए मैट मॉर्गन ने SmackDown में रोमन रेंस के प्रोमो की कुछ गलतियों की तरफ इशारा किया है। मैट ने कहा कि प्रोमो बहुत अच्छा था लेकिन रेंस को सैथ रॉलिंस का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था। उन्होंने कहा,

"वैसे, क्या मैं रोमन रेंस की एक मजाकिया प्रोमो कट करने के लिए आलोचना कर सकता हूं? उन्होंने तो मजाकिया लहजे में सैथ रॉलिंस पर ही सब कुछ डाल दिया था। मैं बस कुछ सेकेंड्स के लिए रुककर आप सभी को यह याद दिलाना चाहता हूं, कि जो कुछ भी उन्होंने कहा था, वह सब पूरी तरह से मजाकिया ही लग रहा था। वो माइक के साथ रिंग में अच्छे थे। इन सभी चीज़ों के बावजूद उन्होंने सब कुछ दूसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप पर डाल दिया। सही है ना? वह चैंपियनशिप उनके (सैथ रॉलिंस) पास इतने ज्यादा समय से है भी नहीं, कि वो ऐसा कुछ कर सकें।"

youtube-cover
Ad

Matt Morgan का WWE SmakDown में Roman Reigns के दूसरी चैंपियनशिप पर निशाना साधने पर फूटा गुस्सा

मैट मॉर्गन ने इसी बातचीत के दौरान कहा कि रोमन रेंस को Raw ब्रांड की टॉप वर्ल्ड चैंपियनशिप को नीचा नहीं दिखाना चाहिए था। अब यह लगभग साफ भी हो चुका है कि कोडी, रेंस की जगह सैथ रॉलिंस को चैलेंज करने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा,

"सही बताऊं, तो मैं सरप्राइज था कि WWE ने उन्हें ऐसा करने दिया। मुझे यह नहीं पता कि कंपनी ने उन्हें ऐसा करने भी दिया था। बुकिंग 101 रूल्स बताते हैं कि आप दूसरी चैंपियनशिप को नीचा नहीं दिखा सकते, खासकर जब आपको उस प्रोमो के बाद पता चलने वाला था कि कोडी आपके रास्ते से हट चुके हैं, जिससे उनके साथ बने रहे फैंस को बहुत ही निराशा हुई। अब हम सब यही सोच रहे हैं कि वो रोमन के द्वारा नीचा दिखाए गए, दूसरे टाइटल को चैलेंज करेंगे।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications